कांगड़ा:दिवाली और भैया दूज को लेकर हिमाचल आने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है. जिसको देखते हुए एचआरटीसी ने भी स्पेशल बस चलाने का फैसला लिया है. दिल्ली से कांगड़ा के लिए 10 और 11 नवंबर को हिमाचल पथ परिवहन निगम 9 स्पेशल बसें चलाएगा. जिसको लेकर एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है. वहीं, एक बस की बुकिंग फुल हो चुकी है. जिसको देखते हुए निगम ने एक्सट्रा बस लगा दी है.
इस महीने दीपावली और भैयादूज त्योहार है. ऐसे में त्योहारी सीजन में बाहरी राज्यों से घर आने वालों की संख्या काफी बढ़ जाती है, जिसको देखते हुए यात्रियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए एचआरटीसी ने परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने की सभी तैयारी कर ली है. त्योहारी सीजन में दिल्ली से जिला कांगड़ा के लिए 10 और 11 नवंबर को 9 विशेष बसें चलाई जा रही हैं. साधारण बसों की इस सेवा के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. इन 9 विशेष बसों में से एक बस पहले ही 10 व 11 नवंबर के लिए फुल हो चुकी है. उसकी जगह निगम ने एक्स्ट्रा बस लगा दी है.
गौरतलब है कि कांगड़ा जिला के विभिन्न हिस्सों के लोग देश के अलग-अलग राज्यों में नौकरी करते हैं, जो त्योहारी सीजन में घर आते हैं. हर साल की तरह इस बार भी यात्रियों को निगम की बसों की सुविधा मिले इसके लिए परिवहन निगम ने तैयारी कर ली है. जिला कांगड़ा आने के साथ वापसी पर भी निगम की ओर से विशेष तौर पर बसों की व्यवस्था की जाती है, जिससे त्योहारी सीजन में घर आने वाले लोगों को वापस जाते समय भी किसी तरह की परेशानी न हो.