कांगड़ा:हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के लिए सभी पार्टियों ने लगभग अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इसी बीच नामांकन भरने का सिलसिला भी (Himachal election Nomination) जारी है. वीरवार को कुल 38 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. जिसमें भाजपा-कांग्रेस के कई बडे़ नेता शामिल हैं.
राकेश चौधरी ने धर्मशाला से भरा नामांकन:धर्मशाला से भाजपा के उम्मीदवार राकेश चौधरी ने वीरवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान धर्मशाला एसडीएम कार्यालय तक उनके समर्थन में एक रैली निकाली गई और जिले के अन्य भाजपा नेताओं के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर उन्होंने अपना नामांकन भरा. राकेश चौधरी ने कहा कि भाजपा ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर वह खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे.
राकेश चौधरी ने धर्मशाला से भरा नामांकन. करसोग से CPI (M) उम्मीदवार से भरा नामांकन: करसोग से CPI (M) के उम्मीदवार किशोरी लाल ने भी वीरवार को अपना नामांकन पत्र भरा. किशोरी लाल सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे. वर्तमान में किशोरी लाल जिला परिषद वार्ड सराहन से सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि करसोग की जनता के पास अब बदलाव का एक मजबूत विकल्प है. ऐसे में लोगों से अपील है कि वे इस बार बदलाव के लिए मतदान करें.
करसोग से CPI (M) उम्मीदवार से भरा नामांकन. BSP प्रत्याशी अनिल कपूर ने किन्नौर से भरा नामांकन:किन्नौर से बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) के प्रतियाशी अनिल कपूर ने आज अपना नामांकर दाखिल किया. अनिल कपूर जिला किन्नौर के यूला गांव से संबंध रखते हैं और लंबे समय से BSP के लिए किन्नौर जिले के अंदर काम कर रहे हैं. ऐसे मे BSP ने उन्हें किन्नौर से विधानसभा चुनावों में प्रतियाशी घोषित कर चुनावी मैदान मे उतारा है.
BSP प्रत्याशी अनिल कपूर ने किन्नौर से भरा नामांकन. माकपा नेता कुलदीप तंवर ने भरा नामांकन:कसुम्पटी से CPI (M) के उम्मीदवार कुलदीप तंवर ने वीरवार को अपना नामांकन पत्र भरा. कुलदीप तंवर समर्थकों के साथ नामांकन भरने के लिए शिमला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कसुम्पटी क्षेत्र में सड़क स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति सुधारने की बात कही.
माकपा नेता कुलदीप तंवर ने भरा नामांकन. कौल सिंह ठाकुर ने भरा नामांकन:कांग्रेस नेताकौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur Files Nomination) ने मंडी की द्रंग सीट से नॉमिनेशन फाइल कर दिया है. वीरवार को अपने समर्थकों के साथ कौल सिंह ठाकुर नामांकन भरने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा किया और बीजेपी पर अपनी भड़ास निकाली.
कौल सिंह ठाकुर ने भरा नामांकन. हरोली से मुकेश अग्निहोत्री ने भरा नामांकन:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी वीरवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने ऊना के हरोली से अपना नामांकन भरा है. (Mukesh agnihotri Nomination).
हरोली से मुकेश अग्निहोत्री ने भरा नामांकन. राजेश ठाकुर ने गगरेट से भरा नामांकन:गगरेट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट पर दूसरी बार किस्मत आजमा रहे निवर्तमान विधायक राजेश ठाकुर ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करते समय भाजपा प्रत्याशी राजेश ठाकुर के समर्थन में कार्यकर्ताओं का खूब जनसैलाब उमड़ा. राजेश ठाकुर का नामांकन दाखिल करवाने पूर्व भाजपा प्रत्याशी सुशील कालिया भी पहुंचे थे.
भवानी पठानियां ने भरा नामांकन:कांग्रेस के प्रत्याशी भवानी सिंह पठानियां ने वीरवार को एसडीएम कार्यालय फतेहपुर में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता प्रत्याशी को देखकर वोट नहीं देती, बल्कि उनके कर्मों को देख कर वोट देती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो विकास के काम किए हैं, उन्हीं के आधार पर हम जनता के बीच जाएंगे और वोट मांगेंगे. उन्होंने कहा की प्रत्याशी चाहे कोई भी हो उनके कर्मों के कारण ही जानता उनका साथ देती है और आज हमारे साथ चला हुजूम इस ओर इशारा कर रहा है की जनता कांग्रेस के साथ है.
इन नेताओं ने भी भरा नामांकन:इसके अलावा मंडी सदर से परवीन कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार, बल्ह से प्रेम कुमार ने बहुजन समाज पार्टी, सुंदरनगर से ठाकुर सिंह ने सैनिक समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, संजय गुलेरिया ने ज्वाली से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन भरा जबकि बैजनाथ से विशेष ने स्वाभिमान पार्टी, इंदौरा से निर्मल प्रसाद ने निर्दलीय प्रत्याशी, विजय कुमार ने भी इसी विधानसभा से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी, जसवां परागपुर से बिक्रम सिंह ने भाजपा प्रत्याशी, इसी विधानसभा क्षेत्र से सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने कांग्रेस प्रत्याशी, नगरोटा से सिकंदर कुमार ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी, देहरा से हरबंस सिंह ने बसपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.
वहीं, भगत लाल ने चौपाल से बसपा प्रत्याशी, ठियोग से अमित मेहता ने निर्दलीय प्रत्याशी, इसी विधानसभा क्षेत्र से जिया लाल ने बसपा प्रत्याशी, जुब्बल-कोटखाई से विशाल शांकटा ने सीपीआई (एम) और इसी विधानसभा क्षेत्र से सुमन कदम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. जबकि हमीरपुर जिला में इंद्र दत्त लखनपाल ने बड़सर, सुजानपुर से रविंदर सिंह डोगरा ने निर्दलीय उम्मीदवार, संजय कुमार ने अर्की से निर्दलीय प्रत्याशी, दून से राम कुमार ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.
इसी विधानसभा क्षेत्र से हीरा लाल ने निर्दलीय प्रत्याशी, नालागढ़ से परस राम ने बसपा प्रत्याशी, सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी, बंजार से सुरेंद्र शौरी ने भाजपा प्रत्याशी, सिरमौर जिला में बलदेव सिंह ने भाजपा प्रत्याशी, नाहन से ममता देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी, बलबीर सिंह ने चिंतपूर्णी से भाजपा प्रत्याशी, गगरेट से राजेश ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी, बिलासपुर जिले में नंद लाल ने घुमारवीं जबकि बिलासपुर से अमर नाथ ने बसपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.
ये भी पढ़ें:भाजपा के पास नेताओं की कमी, इसलिए कांग्रेसियों को दे रहे हैं टिकट: कौल सिंह ठाकुर