हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश: टेट की परीक्षा 12 दिसंबर से होगी शुरू, शिक्षा बोर्ड ने जारी की डेट शीट

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जेबीटी व शास्त्री के बाद टीजीटी नॉन मेडिकल और एलटी विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा को कोविड-19 के चलते आगामी आदेशों तक रद्द कर दिया था, लेकिन अब फिर से टेट के संचालन के लिए तिथियां पुनर्निधारित की हैं.

HPSEB dharamshala
HPSEB dharamshala

By

Published : Dec 7, 2020, 9:22 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 9:35 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने स्थगित विषयों व अन्य विषयों की टेट के संचालन के लिए तारीख फिर से तय कर दी है. नई रोस्टर मुताबिक टीजीटी आर्ट्स टेट 12 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से साढ़े 12 तक और टीजीटी मेडिकल टेट 12 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से साढ़े 4 तक आयोजित की जाएगा.

12 से 15 दिसम्बर तक होगी परीक्षा

इसके अलावा पंजाबी टेट 13 दिसम्बर को सुबह 10 से साढ़े 12 तक और उर्दू टेट दोपहर 2 से साढ़े 4 तक आयोजित होगी. जेबीटी टेट 14 दिसम्बर को सुबह 10 से साढ़े 12 और शास्त्री टेट दोपहर 2 से साढ़े 4 तक संचालित होगी. टीजीटी नॉन मेडिकल 15 दिसम्बर को सुबह 10 से साढ़े 12 तक और एलटी दोपहर 2 से साढ़े 4 तक आयोजित होगी.

कोरोना के कारण रद्द हुई थी परीक्षा

बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जेबीटी व शास्त्री के बाद टीजीटी नॉन मेडिकल और एलटी विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा को कोविड-19 के चलते आगामी आदेशों तक रद्द कर दिया था, लेकिन अब फिर से टेट के संचालन के लिए तिथियां पुनर्निधारित की हैं.

पढ़ें:IIT मंडी के बेसिक साइंस विभाग ने तैयार की टीबी के लिए रैपिड टेस्ट किट, ICMR ने दी हरी झंडी

पढ़ें:बाइक पर जा रहे दादी-पोते की मौत, टिप्पर में शॉल उलझने से हुआ हादसा

Last Updated : Dec 7, 2020, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details