हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पालमपुर में मनाया उपमण्डल स्तरीय हिमाचल दिवस, एसडीएम ने किया ध्वजारोहण - Kangra latest news

पालमपुर उपमण्डल स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त कार्यालय परिसर में एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड़ की सलामी ली. इस कार्यक्रम में कोरोना के दौरान सराहनीय सेवा के लिए पुलिस विभाग के कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. साथ में एसडीएम ने वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना की शपथ दिलाई और सभी को हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं भी दी.

himachal-day-celebrated-in-palampur
फोटो

By

Published : Apr 15, 2021, 4:33 PM IST

पालमपुरःउपमण्डल स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त कार्यालय परिसर पालमपुर में किया गया. इस मौके पर एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड़ की सलामी ली.

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस विभाग को दिए प्रशस्ति पत्र

इस कार्यक्रम में कोरोना के दौरान सराहनीय सेवा के लिए पुलिस विभाग से अजय भूषण, मलकीत, सुरेश, संजीव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. इस अवसर पर पालमपुर में कोविड के दौरान कंट्रोल रूम में कॉल सेंटर निशुल्क आरंभ करने के लिए हरमीत सिंह, डायना फर्नाडीस, अक्षय सांख्यान, मेधावनी सरीन, पृथि, राजिंदर कुमार, ओम प्रकाश और सहायक लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय से सुभाष चंद व राजिंदर कुमार को भी प्रशंसा पत्र दिए.

कोरोना नियमों की पालना करने की दिलाई शपथ

इस अवसर पर एसडीएम ने उपस्थित लोगों को सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक विरासत को सहेजते हुए इसके सतत विकास के लिए सदैव तत्पर रहने और वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना की शपथ दिलाई और सभी को हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं भी दी.

ये भी पढ़ें:GST में व्यापारियों को नहीं मिलेगी राहत: अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details