पालमपुरःउपमण्डल स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त कार्यालय परिसर पालमपुर में किया गया. इस मौके पर एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड़ की सलामी ली.
सराहनीय सेवा के लिए पुलिस विभाग को दिए प्रशस्ति पत्र
इस कार्यक्रम में कोरोना के दौरान सराहनीय सेवा के लिए पुलिस विभाग से अजय भूषण, मलकीत, सुरेश, संजीव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. इस अवसर पर पालमपुर में कोविड के दौरान कंट्रोल रूम में कॉल सेंटर निशुल्क आरंभ करने के लिए हरमीत सिंह, डायना फर्नाडीस, अक्षय सांख्यान, मेधावनी सरीन, पृथि, राजिंदर कुमार, ओम प्रकाश और सहायक लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय से सुभाष चंद व राजिंदर कुमार को भी प्रशंसा पत्र दिए.