हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के प्रवक्ता दीपक शर्मा ने सरकार पर साधा निशाना, इस मुद्दे पर घेरा - सुप्त अवस्था में हैं शिक्षा मंत्री

कांग्रेस के प्रवक्ता दीपक शर्मा ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है. दीपक शर्मा ने कहा कि सरकार को स्कूल खोलने के फैसले के साथ ही बस सेवाओं की बहाली के भी फैसला करना चाहिए था. इससे ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को कठिनाई का सामना न करना पड़ता.

Education Minister is in a sleepy state after opening school alleged deepak sharma
कांग्रेस के प्रवक्ता दीपक शर्मा

By

Published : Feb 13, 2021, 10:08 PM IST

धर्मशाला:हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता दीपक शर्मा ने जयराम सरकार से मांग की है कि स्कूलों के छात्रों के लिए शीघ्र बस सेवाओं को भी बहाल कर सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना संकट काल के बाद शैक्षणिक संस्थान खोलने का फरमान तो जारी कर दिया, लेकिन छात्रों के लिए बस सेवा बहाली नहीं की गई.

छात्रों को हो रही कठिनाई

इसके चलते छात्रों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों को मीलों पैदल चलकर अपने स्कूलों में पहुंचना पड़ रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को स्कूल खोलने के फैसले के साथ ही बस सेवाओं की बहाली के भी फैसला करना चाहिए था. इससे ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को कठिनाई का सामना न करना पड़ता.

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान हो तेज

दीपक शर्मा ने कहा कि स्कूल में अध्यापकों और छात्रों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए, ताकि छात्र और शिक्षक कोरोना के प्रकोप से निजात पा सके. दीपक शर्मा ने कहा कि सरकार को कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीन दोनों ही कार्यों को जारी रखना चहिए.

सुप्त अवस्था में हैं शिक्षा मंत्री

टेस्टिंग में जिस तरह ढील दी जा रही है, वह उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा का माकूल माहौल बनाने की ओर गम्भीर नजर नहीं आ रही है. शिक्षा मंत्री काफी समय से सुप्त अवस्था में लग रहे हैं. उनकी इस विभाग से संबंधित कोई भी सक्रियता शून्य नजर आ रही है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कई भी दूरदर्शी कार्य योजना बनाने में असफल रही है.

ये भी पढ़ें:यहां आज भी पारंपरिक फसल 'जौ' का आपात समय के लिए किया जाता है भंडारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details