हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल बजट 2020-21: बस एक क्लिक में जानिए कांगड़ा जिला के लिए क्या कुछ रहा खास

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के वित्त वर्ष 2020-21 का बजट से प्रदेशवासियों में हर वर्ग को बहुत सी उम्मीदें थी. वहीं, जिला कांगड़ा को इस बजट में क्या कुछ मिला इसकी जानकारी इस प्रकार है.

himachal budget 2020 benifit for district kangra
हिमाचल बजट 2020-21 से कांगड़ा जिला के लिए क्या कुछ रहा खास

By

Published : Mar 6, 2020, 9:32 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 10:17 PM IST

धर्मशालाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के वित्त वर्ष 2020 - 21 का बजट से प्रदेशवासियों में हर वर्ग को बहुत सी उम्मीदें थी. वहीं, जिला कांगड़ा को इस बजट में क्या कुछ मिला इसकी जानकारी इस प्रकार है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में बजट पेश करते हुए कहा कि बच्चों की मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में मेटरल एंड नेओ मेटल इंसेंटिव केयर यूनिट की सुविधा सहित एक आधुनिकतम बाल चिकित्सा केंद्र स्थापित करने की घोषणा की.

साथ ही सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मध्य अवधि कार्यक्रम बनाए हैं. जिसके तहत 4 क्लस्टर के 14 शहरी क्षेत्रों और पर्यटन क्षेत्रों में क्रमश: धर्मशाला क्लस्टर में कांगड़ा पालमपुर डलहौजी और जवालाजी नगर परिषद सम्मिलित है.

शिमला शहर की तर्ज पर धर्मशाला बिलासपुर और मंडी में निगम द्वारा पर्यटक परिपथ आरंभ किए जाएंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शिमला मटौर और पठानकोट चक्की मंडी सड़कों की फोर लेनिग के लिए भूमि अधिग्रहण और डीपीआर बनाने की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने का लक्ष्य है.

हिमाचल के 5 मंदिरों श्री ज्वाला जी बृजेश्वरी देवी श्री चामुंडा नंदीकेश्वर, श्री नैना देवी जी एवं चिंतपूर्णी देवी में लघु संग्रहालय एवं कला केंद्र स्थापित स्थापित किए जाएंगे. प्रदेश में स्थित कांगड़ा शिमला हवाई अड्डों के विस्तार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट सत्र प्रस्तुत करते वक्त सदन में कहीं.

कांगड़ा जिला में जर्सी गायों की बछड़ियों के लिए संपूर्ण स्वास्थ्य प्रशिक्षण के लिए कार्यक्रम करवाए जाएंगे. स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 100 करोड़ पर का प्रावधान किया जाएगा. धर्मशाला में इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की होगी स्थापना. बीड़ बिलिंग में प्री वर्ल्ड कप एवं इंडियन नेशनल ओपन पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता और ब्यास नदी पर प्रथम एशियन राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:बजट 2020-21: 25 लाख बढ़ी विधायक निधी, अब मिलेंगे 1 करोड़ 75 लाख

Last Updated : Mar 6, 2020, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details