धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बीएसएफ में तैनात बलबीर चंद की हैंड ग्रेनेड फटने से दुखद मौत हो गई है. बलबीर चंद छत्तीसगढ़ में तैनात थे. जानकारी के अनुसार बीते रोज 5 नवंबर को बीएसएफ की एक टीम कटेकल्याण में सर्चिंग ऑपरेशन के लिए निकल रही थी. इस दौरान एक पैकेट में मौजूद हैंड ग्रेनेड फट गया. जिसमें बलबीर चंद गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया. वहीं, जवान की मौत की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
बता दें कि 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान होने वाले हैं. नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 12 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. इसी के चलते कटेकल्याण पुलिस थाने में बीएसएफ की 70वीं बटालियन की टीम तैनात है. रविवार को जैसे ही टीम सर्चिंग ऑपरेशन के लिए थाने से बाहर निकली की बीएसएफ के जवान बलबीर चंद के हाथ में रखा ग्रेनेड फट गया. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत दंतेवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया. बीएसएफ द्वारा परिजनों को मौत के बारे में सूचित कर दिया गया है.