धर्मशाला: 18 दिसंबर को उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित की जा रही लिपिक व प्रोसेस सर्वर पदों की स्क्रीनिंग परीक्षाओं को मद्देनजर रखते हुए तथा विद्यार्थियों के हित व उन्हें बेहतरीन अवसर प्रदान करने के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Education Board) द्वारा दिसंबर माह में आयोजित की जाने वाली 8 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षाओं की पूर्व निर्धारित तिथियों में संशोधन किया गया है.(Teacher Eligibility Test in Himachal).
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा की तिथियों में आंशिक फेरबदल किया गया है और 18 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को अब 12 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा 10वीं और 12वीं कक्षाओं की टर्म-1 परीक्षाओं के पेपर मूल्यांकन का कार्य भी वीरवार से आरंभ कर दिया गया है. (Himachal TET Schedule)(Himachal Pradesh TET schedule).