हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPBOSE 12th Result : हिमाचल बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट में बेटियों ने मारी बाजी, तीनों स्ट्रीम में छात्राएं टॉपर - hp bose result 2023

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है. इस बार 12वीं में कुल 79.4% छात्र पास हुए हैं. इस बार भी 12वीं के नतीजों में बेटियों ने बाजी मारी है और तीनों स्ट्रीम में छात्राएं स्टेट टॉपर बनी हैं. इस बार 82 फीसदी से ज्यादा छात्राओं ने 12वीं की बोर्ड पीरक्षा पास की है जबकि छात्राओं का पास प्रतिशत करीब 75% रहा.

हिमाचल बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट घोषित
हिमाचल बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट घोषित

By

Published : May 20, 2023, 11:26 AM IST

Updated : May 20, 2023, 12:48 PM IST

धर्मशाला:हिमाचलहिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं का टर्म 2 का परीक्षा परिणाम आज यानी शनिवार को घोषित हो गया. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट घोषित कर दिया. 79.4 फीसदी रिजल्ट रहा. इस बार तीनों स्ट्रीम में छात्राएं टॉपर रही. छात्र अपना रिजल्ट hpbose.org पर रिजल्ट देख सकते हैं.

बेटियों ने मारी बाजी

ओजस्विनी उपमन्यु साइंस की टॉपर- ऊना जिले के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, घनारी की छात्रा ओजस्विनी उपमन्यु साइंस स्ट्रीम की टॉपर हैं. ओजस्विनी 98.6% अंकों के साथ इस बार बोर्ड परीक्षाओं की स्टेट टॉपर भी है. ओजस्विनी ने कुल 500 में से 493 अंक हासिल किए हैं. वो ऊना जिले में पड़ने वाले तह बंगाणा के रेवड़ गांव की रहने वाली हैं.

इन्होंने मारी बाजी

वृंदा ठाकुर कॉमर्स की टॉपर- गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सराहां में पढ़ने वाली वृंदा ठाकुर कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर हैं. वृंदा ने 500 में से 492 अंक प्राप्त किए हैं. 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 98.4% अंक हासिल करने वाली वृंदा सिरमौर जिले की पच्छाद विधानसभा के तहत आने वाले रोही गांव की रहने वाली हैं.

तीनों स्ट्रीम में छात्राएं टॉपर

आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर- ऊना के डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा तरनिजा शर्मा आर्ट्स स्ट्रीम की स्टेट टॉपर हैं. तरनिजा ने 12वीं में 97.4% अंक हासिल किए हैं. 500 में से 487 अंक हासिल करने वाली तरनिजा शर्मा ऊना तहसील में कुठर खुर्द की रहने वाली हैं. इसके अलावा रूट मॉडल पब्लिक सीनियर सेंकेडरी स्कूल, करसोग में पढ़ने वाली दिव्या ज्योति, पोर्टमोर शिमला के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा नुपुर कैंथ और सिरमौर जिले के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जरवा जुनेली में पढ़ने वाले जयेश के भी 500 में से 487 अंक हैं. ये चारों छात्र आर्ट्स के टॉपर हैं.

हिमाचल में 1 लाख 5 हजार 379 छात्रों ने दी परीक्षा

110 छात्र मेरिट लिस्ट में शामिल- 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट या टॉप 10 में इस बार 110 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है. इसमें तीनों स्ट्रीम के छात्र हैं. टॉप 10 में आर्ट्स स्ट्रीम के सबसे ज्यादा 50 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है. वहीं साइंस के 36 स्टूडेंट्स ने मेरिट में जगह बनाई है जबकि कॉमर्स स्ट्रीम के सबसे कम 24 स्टूडेंट्स टॉप-10 में जगह बना पाए.

मेरिट लिस्ट में बेटियों का बोलबाला- इस बार भी 12वीं के नतीजों में छात्राओं ने बाजी मारी है. इतना ही नहीं इस बार साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम में छात्राएं टॉपर रही हैं. ऊना की ओजस्विनी उपमन्यु 493 अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम की स्टेट टॉपर हैं. वहीं सिरमौर जिले की वृंदा ठाकुर 492 अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर हैं और ऊना की तरनिजा शर्मा 487 अंकों के साथ आर्ट्स की टॉपर हैं. आर्ट्स स्ट्रीम में मंडी की दिव्य ज्योति और शिमला की नुपुर कैंथ भी 487 अंकों के साथ टॉपर लिस्ट में शामिल हैं.

हर स्ट्रीम की टॉपर ही नहीं मेरिट लिस्ट में भी छात्राओं का बोलबाला हैं. आर्ट्स स्ट्रीम की मेरिट लिस्ट में शामिल कुल 50 स्टूडेंट्स में से 46 छात्राएं हैं. वहीं साइंस के कुल 36 टॉपर्स में से 23 छात्राएं हैं. इसी तरह कॉमर्स स्ट्रीम की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले कुल 24 स्टूडेंट्स में से 20 छात्राएं हैं.

गौरतलब है कि इस बार 12वीं की बोर्ड पीरक्षा में कुल 1,05,369 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इनमें से 83,418 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है. 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार 50,140 छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिनमें से 41,528 छात्राएं पास हुई हैं. वहीं इस बार 55,229 छात्रों ने पेपर दिया था और इनमें से 41,890 छात्र पास हुए हैं. इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 13,335 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई है जबकि 8139 छात्र फेल हुए हैं.

ये भी पढ़ें :HAS RESULTS 2023: हमीरपुर की बेटी वैशाली बन गई BDO, जानें सफलता का राज

Last Updated : May 20, 2023, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details