हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HP Board 10th Result 2022: हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, टॉप 10 में 77 में से 67 लड़कियां - Himachal hindi news

प्रदेश में दसवीं कक्षा के परिणाम का इंतजार अब खत्म हो गया है. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर (HP board 10th result 2022) दिया है. इस बार दसवीं कक्षा का रिजल्ट 87.5 प्रतिशत रहा. पढ़ें पूरी खबर..

HP Board 10th Result 2022
HP Board 10th Result 2022

By

Published : Jun 29, 2022, 11:22 AM IST

Updated : Jun 29, 2022, 2:28 PM IST

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया (HP Board 10th Result 2022) है. परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी किए गए हैं, जिसे छात्र हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर चेक कर (hpbose 12th result) सकते हैं. इस बार 10वीं का रिजल्ट 87.5 फीसदी रहा, जिसमें लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. इस बार टॉप 10 में कुल 77 छात्र हैं. इसमें से 67 लड़कियां और 10 लड़के हैं.

लड़कियों ने मारी बाजी: इस बार टॉप 10 में कुल 77 छात्र हैं. इसमें से 67 लड़कियां और 10 लड़के हैं. मंडी की प्रियंका और दिवांगी शर्मा ने इस बार की स्टेट टॉपर हैं. दोनों ने 700 में से 693 अंक हासिल किए हैं. दोनों 99% अंक हासिल कर मेरिट लिस्ट में टॉपर हैं. प्रियंका सरस्वती विद्या मंदिर, तत्तापानी की छात्रा हैं. जबकि दिवांगी शर्मा मंडी के एंगलो संस्कृत मॉडल स्कूल की छात्रा है. इसी तरह 98.86% के साथ दूसरे स्थान पर बिलासपुर के आदित्य सांख्यान, तीसरे पर 98.71% के साथ मंडी की अंशुल ठाकुर और सिया ठाकुर, चौथे स्थान पर 98.57% के साथ हमीरपुर की अनुष्का राणा और पांचवे स्थान पर 98.43% के साथ हमीरपुर की दीक्षिता रही हैं.

स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी.

इतने हुए पास और फेल: इस बार कुल 90,375 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी, इनमें से 78,573 विद्यार्थी ही पास हुए हैं. जबकि 1,409 छात्रों की कम्पार्टमेंट आई है. वहीं, 9571 छात्र फेल भी हुए हैं. इस बार दसवीं की परीक्षा में कुल 47,042 छात्र (Male students) बैठ थे, जिसमें से 39,546 पास हुए हैं. जबकि 43,351 छात्राओं (Female students) में से 39,027 पास हुई हैं. छात्र अपना रिजल्ट शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं.

टॉप 5 में 6 छात्राएं, एक छात्र:हिमाचल बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में इस बार भी लड़कियां का दबदबा रहा है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टॉप 5 में कुल 7 छात्र हैं, जिसमें से 6 छात्राएं और एक छात्र है. जबकि टॉप 10 स्टूडेंट्स की लिस्ट में 77 छात्रों में से 67 लड़कियां और 10 लड़के हैं.

Last Updated : Jun 29, 2022, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details