धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया (HP Board 10th Result 2022) है. परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी किए गए हैं, जिसे छात्र हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर चेक कर (hpbose 12th result) सकते हैं. इस बार 10वीं का रिजल्ट 87.5 फीसदी रहा, जिसमें लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. इस बार टॉप 10 में कुल 77 छात्र हैं. इसमें से 67 लड़कियां और 10 लड़के हैं.
लड़कियों ने मारी बाजी: इस बार टॉप 10 में कुल 77 छात्र हैं. इसमें से 67 लड़कियां और 10 लड़के हैं. मंडी की प्रियंका और दिवांगी शर्मा ने इस बार की स्टेट टॉपर हैं. दोनों ने 700 में से 693 अंक हासिल किए हैं. दोनों 99% अंक हासिल कर मेरिट लिस्ट में टॉपर हैं. प्रियंका सरस्वती विद्या मंदिर, तत्तापानी की छात्रा हैं. जबकि दिवांगी शर्मा मंडी के एंगलो संस्कृत मॉडल स्कूल की छात्रा है. इसी तरह 98.86% के साथ दूसरे स्थान पर बिलासपुर के आदित्य सांख्यान, तीसरे पर 98.71% के साथ मंडी की अंशुल ठाकुर और सिया ठाकुर, चौथे स्थान पर 98.57% के साथ हमीरपुर की अनुष्का राणा और पांचवे स्थान पर 98.43% के साथ हमीरपुर की दीक्षिता रही हैं.