हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

20 जनवरी से पहले भाजपा को मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष, मंत्रिमंडल में विस्तार पर होगी चर्चा: CM - हिमाचल न्यूज

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 20 जनवरी से पहले बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है. वहीं सीएम ने कहा कि अगर जरूरत होगी तो दो नए मंत्री भी बनाए जाएंगे.

CM jairam
सीएम जयराम

By

Published : Dec 29, 2019, 8:50 PM IST

पालमपुर: भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार का मंत्रिमंडल सुचारू रूप से चल रहा है और अगर जरूरत होगी तो दो नए मंत्री बनाए जाएंगे.

वीडियो

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 20 जनवरी से पहले बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर के देश को आजादी दिलाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेसियों को शायद इतिहास की जानकारी नहीं है तभी उनके नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की अपनी ही पार्टी में स्थिती हास्यप्रद हो गई है. जो मुद्दे वह उठाने की कोशिश कर रहे हैं उनको लेकर उनसे उनकी ही पार्टी के लोग सवाल पूछने लगे हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दो महीनों में 13 हजार करोड़ के एमओयू धरातल पर उतारे हैं.

इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस के समय 4.2 विकास दर थी. वहीं, साल 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार में विकास दर 7.30 प्रतिशत तक पहुंच गई थी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में अर्थव्यवस्था में मंदी जरूर है, जिसको दूर करने के लिए सरकार काम कर रही है और जल्द ही भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details