हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

'खून की होली खेल जश्न मना रही तृणमूल कांग्रेस, पश्चिम बंगाल में लगाया जाए राष्ट्रपति शासन'

By

Published : May 5, 2021, 7:28 PM IST

हिमाचल बीजेपी का कहना है कि ममता बनर्जी सरकार के कार्यकाल में अब तक 140 से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या हो चुकी है लेकिन राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. हिमाचल बीजेपी ने ज्ञापन में कहा है कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए.

Photo
फोटो

धर्मशाला: हिमाचल बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग उठाई है. इस संबंध में प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा के नेतृत्व में धर्मशाला के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.

खून की होली खेल जश्न मना रही तृणमूल

प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने कहा कि 2 मई को पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणामों में ममता बनर्जी की हार और तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद ही तृणमूल सरकार के संरक्षण में गुंडों द्वारा हिंसा का तांडव और खून की होली खेलकर जीत का जश्न मनाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल में अब तक हुई हिंसा की घटनाओं में कई बीजेपी कार्यकर्ताओं की जान जा चुकी है. कई जगहों पर बीजेपी के जिला और स्थानीय कार्यालयों को आग के हवाले किया गया. कई जगहों पर लोगों के घरों पर हमले किए गए. यही नहीं इस हिंसा के संबंध में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने भी अपने वक्तव्य में चिंता व्यक्त की है.

वीडियो.

पश्चिम बंगाल में लगाया जाए राष्ट्रपति शासन

हिमाचल बीजेपी का कहना है कि ममता बनर्जी सरकार के कार्यकाल में अब तक 140 से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या हो चुकी है लेकिन राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. हिमाचल बीजेपी ने ज्ञापन में कहा है कि 'पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. हिंसक घटनाओं के नियंत्रण के लिए केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी भेजी जाए. साथ ही हिंसा में संलिप्त गुंडे तत्वों और अपराधियों के खिलाफ मामले दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में घटित आगजनी और हिंसक घटनाओं की सीबीआई जांच की मांग भी राष्ट्रपति से की है'.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर: मई महीने में होंगी 380 शादियां, प्रशासन के पास पहुंचे 600 आवेदन, 121 रिजेक्ट, 96 पेंडिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details