हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजीव बिदंल पहुंचे पालमपुर, पूर्व सीएम शांता कुमार से की मुलाकत - rajeev bindal met with shanta

बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शनिवार को पूर्व सीएम शांता कुमार से उनके निवास स्थान यामिनी परिसर में मुलाकात की. साथ ही बिंदल शनिवार शाम पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती से भी मुलाकात कर सकते हैं.

rajeev bindal met with shanta
राजीव बिंदल और राजीव बिंदल

By

Published : Jan 25, 2020, 2:11 PM IST

पालमपुरः बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शनिवार को पूर्व सीएम शांता कुमार से उनके निवास स्थान यामिनी परिसर में मुलाकात की. बिंदल ने इससे पहले शुक्रवार शाम को सूबे के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से भी मुलाकात की थी. बिंदल शनिवार शाम पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती से भी मुलाकात कर सकते हैं.

मुलाकात के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें महत्वपूर्ण स्थान पर चयनित किया है. बीते वर्षों में बीजेपी के लिए संघर्ष करने वाले वरिष्ठ नेता, पूर्व पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्रियों से बह मुलाकात कर और मार्गदर्शन के उद्देश्य से बह पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं.

वीडियो.

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि शांता कुमार जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी को खड़ा करने में सर्वाधिक भूमिका निभाई है. इन सभी का मार्गदर्शन लेकर करके पार्टी और संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे. भाजपा को बूथ स्तर तक पूर्व अध्यक्ष, महामंत्री, संगठन के सदस्यों ने पहुंचाया है. जिसके बलबूते पर प्रदेश की सरकार बनी है.

इससे पहले पालमपुर पहुंचने पर पूर्व विद्यायक प्रवीन शार्मा, पालमपुर से भाजपा प्रत्याशी रहीं इन्दु गोस्वामी, भाजपा जिलााध्यक्ष हरिदत्त शार्मा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिदंल का जोरदार स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details