पालमपुरः बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शनिवार को पूर्व सीएम शांता कुमार से उनके निवास स्थान यामिनी परिसर में मुलाकात की. बिंदल ने इससे पहले शुक्रवार शाम को सूबे के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से भी मुलाकात की थी. बिंदल शनिवार शाम पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती से भी मुलाकात कर सकते हैं.
मुलाकात के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें महत्वपूर्ण स्थान पर चयनित किया है. बीते वर्षों में बीजेपी के लिए संघर्ष करने वाले वरिष्ठ नेता, पूर्व पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्रियों से बह मुलाकात कर और मार्गदर्शन के उद्देश्य से बह पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं.