धर्मशाला:हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में शुरू हो चुका है. 5 दिन का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू हो गया है लेकिन सत्र से पहले बीजेपी ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया. बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को चुनाव की गारंटियां याद दिलाई. बीजेपी विधायकों ने कांग्रेस को गारंटियां याद दिलाने के लिए बहुत ही दिलचस्प तरीका निकाला.
गले में डाले गारंटियों के पोस्टर-धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायकों ने कांग्रेस की ओर से चुनाव के दौरान दी गई 10 गारंटियों के पोस्टर बनाकर अपने गले में टांग लिए. अलग-अलग विधायक ने अलग-अलग गारंटी का पोस्टर गले में टांगा था और जिसमें उस योजना के बारे में पूछा गया था. किसी विधायक के गले में महिलाओं को 1500 रुपये देने की गारंटी की योजना का पोस्टर था, किसी के गले में गोबर और दूध खरीदने की गारंटी का तो किसी के गले में 300 यूनिट फ्री बिजली और रोजगार से जुड़ी गारंटी का पोस्टर गले में लटकाया था.
कब पूरी होंगी गारंटियां- नेता विपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में बीजेपी विधायकों ने सरकार से सवाल किया कि आखिर उनकी दी गई गारंटियां कब पूरी होंगी. गौरतलब है कि 11 दिसंबर को हिमाचल में कांग्रेस सरकार को बने एक साल का वक्त हो गया है. जिसपर जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान हर कांग्रेसी सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में गारंटी पूरी करने का वादा करता था लेकिन सरकार बनने के एक साल बाद भी कोई गारंटी पूरी नहीं हुई है. जयराम ठाकुर ने इन गारंटियों को लेकर सुखविंदर सिंह सुक्खू से लेकर मुकेश अग्निहोत्री और चुनाव प्रचार के दौरान हिमाचल आए प्रियंका गांधी से लेकर राजीव शुक्ला तक से सवाल किए कि आखिर गारंटियां कब पूरी होंगी.
"गारंटियां कांग्रेस के गले पड़ गई हैं और हम उन्हें याद दिला रहे हैं. चुनाव में कांग्रेस नेता कहते थे कि कैबिनेट की पहली बैठक में गारंटी पूरी की जाएंगी. सरकार को एक साल हो गया है लेकिन अब तक एक भी गारंटी पूरी नहीं है. ये आरोप सिर्फ हमारा नहीं है, उस जनता का भी है जिसने अपना वोट देकर कांग्रेस की सरकार बनाई थी. पहली कैबिनेट में गारंटियां पूरा करने का वादा करने वाले अब कह रहे हैं कि हम 5 साल के लिए आए हैं और 5 साल में गारंटियां पूरी करेंगे." - जयराम ठाकुर, नेता विपक्ष