हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी ने खोला मोर्चा, गले में पोस्टर टांगकर सरकार से पूछा- कब पूरी होंगी गारंटियां ? - HP BJP MLA Protest on Congress Guarantees

Himachal Assembly Winter Session BJP Protest on Congress Guarantees: हिमाचल बीजेपी ने विधानसभा सत्र से पहले बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी विधायकों ने कांग्रेस सरकार से गारंटियों पर सवाल पूछा है. प्रदर्शन करने के लिए बीजेपी विधायकों ने बहुत में दिलचस्प तरीका खोजा, जानने के लिए पढ़ें ख़बर

BJP MLA Protest Against Congress Guarantees in Himachal
BJP MLA Protest Against Congress Guarantees in Himachal

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 12:11 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 1:25 PM IST

शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन

धर्मशाला:हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में शुरू हो चुका है. 5 दिन का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू हो गया है लेकिन सत्र से पहले बीजेपी ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया. बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को चुनाव की गारंटियां याद दिलाई. बीजेपी विधायकों ने कांग्रेस को गारंटियां याद दिलाने के लिए बहुत ही दिलचस्प तरीका निकाला.

गले में कांग्रेस की गारंटियों के पोस्टर डालकर बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन

गले में डाले गारंटियों के पोस्टर-धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायकों ने कांग्रेस की ओर से चुनाव के दौरान दी गई 10 गारंटियों के पोस्टर बनाकर अपने गले में टांग लिए. अलग-अलग विधायक ने अलग-अलग गारंटी का पोस्टर गले में टांगा था और जिसमें उस योजना के बारे में पूछा गया था. किसी विधायक के गले में महिलाओं को 1500 रुपये देने की गारंटी की योजना का पोस्टर था, किसी के गले में गोबर और दूध खरीदने की गारंटी का तो किसी के गले में 300 यूनिट फ्री बिजली और रोजगार से जुड़ी गारंटी का पोस्टर गले में लटकाया था.

विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

कब पूरी होंगी गारंटियां- नेता विपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में बीजेपी विधायकों ने सरकार से सवाल किया कि आखिर उनकी दी गई गारंटियां कब पूरी होंगी. गौरतलब है कि 11 दिसंबर को हिमाचल में कांग्रेस सरकार को बने एक साल का वक्त हो गया है. जिसपर जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान हर कांग्रेसी सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में गारंटी पूरी करने का वादा करता था लेकिन सरकार बनने के एक साल बाद भी कोई गारंटी पूरी नहीं हुई है. जयराम ठाकुर ने इन गारंटियों को लेकर सुखविंदर सिंह सुक्खू से लेकर मुकेश अग्निहोत्री और चुनाव प्रचार के दौरान हिमाचल आए प्रियंका गांधी से लेकर राजीव शुक्ला तक से सवाल किए कि आखिर गारंटियां कब पूरी होंगी.

"गारंटियां कांग्रेस के गले पड़ गई हैं और हम उन्हें याद दिला रहे हैं. चुनाव में कांग्रेस नेता कहते थे कि कैबिनेट की पहली बैठक में गारंटी पूरी की जाएंगी. सरकार को एक साल हो गया है लेकिन अब तक एक भी गारंटी पूरी नहीं है. ये आरोप सिर्फ हमारा नहीं है, उस जनता का भी है जिसने अपना वोट देकर कांग्रेस की सरकार बनाई थी. पहली कैबिनेट में गारंटियां पूरा करने का वादा करने वाले अब कह रहे हैं कि हम 5 साल के लिए आए हैं और 5 साल में गारंटियां पूरी करेंगे." - जयराम ठाकुर, नेता विपक्ष

जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा- नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की गारंटियों का छत्तीसगढ़ और राजस्थान में क्या हश्र हुआ है, वो देश की जनता ने देख लिया है उन्होंने कहा कि देश में केवल एक ही गारंटी चलती है और वो मोदी की गारंटी है. जयराम ठाकुर ने सरकार के कर्ज लेने पर भी सवाल उठाए हैं.

बीजेपी विधायकों ने सरकार से पूछा- कब पूरी होंगी गारंटियां ?

शीतकालीन सत्र में गर्माएगी सियासत-19 से 23 दिसंबर तक चलने वाले हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर तनातनी देखने को मिल सकती है. कांग्रेस की चुनावी गारंटियों पर हंगामा होगा. वहीं आपदा के दौरान आर्थिक मदद देने को भी विपक्ष मुद्दा बना सकता है साथ ही कांग्रेस विधायक आपदा में केंद्र से कोई भी मदद ना मिलने पर विपक्ष को घेरने की तैयारी में है. कुल मिलाकर तपोवन में हो रहे विधानसभा सत्र के आगामी 5 दिनों में मुद्दों की तपन सियासी गलियारों में महसूस होगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में दांव पर जेपी नड्डा और सुखविंदर सुक्खू की साख, नड्डा चौका मारने को बेताब तो बाजी पलटना चाहेंगे सुक्खू

ये भी पढ़ें:केंद्र से मिली मदद पर हिमाचल में सियासी घमासान, दोनों दलों के नताओं की अपनी ढफली अपना राग

Last Updated : Dec 19, 2023, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details