विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए तपोवन तैयार धर्मशाला :हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का पहला सत्र 22 दिसंबर से धर्मशाला के तपोवन स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा में होगा. गौरतलब है कि हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आयोजन धर्मशाला में ही होता है लेकिन इस बार ये सत्र खास होगा. दरअसल हिमाचल में बनी कांग्रेस सरकार का ये पहला विधानसभा सत्र है. जो 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलेगा. (winter session of himachal assembly) (Himachal assembly winter session)
जोर-शोर से चल रही तैयारियां- हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र तपोवन में होगा. जहां विधानसभा भवन व परिसर नई सरकार के स्वागत के लिए सजने लगा है. साज-सज्जा साफ-सफाई, रंग रोगन के लिए मजदूर व कर्मचारी जुट गए हैं. लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग व जल शक्ति विभाग सहित प्रशासन मुस्तैद हो गया है. तपोवन में 22 से 24 दिसंबर तक होने वाले विधानसभा के पहले सत्र के लिए युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है. जिस कक्ष में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बैठेंगे उसे संवार दिया गया है और सीएम के नाम की पट्टिका भी बाहर टांग दी गई है. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का कक्ष अभी तक तय नहीं हुआ है. इसके साथ ही सत्र को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. (himachal assembly winter session at tapovan)
उपमुख्यमंत्री कक्ष नंबर 1 में बैठेंगे या फिर मुख्यमंत्री के साथ ही किसी अन्य कमरे को उनके लिए तैयार किया जाता है यह अगामी प्रशासनिक आदेश पर तय होगा. विधानसभा में जहां माननीय बैठेंगे वहां कुर्सियों व सदन के भीतर की साफ सफाई की जा रही है. विधानसभा परिसर में झाड़ियों की छंटाई से लेकर रंग रोगन के लिए लोक निर्माण विभाग की टीम जुटी हुई है. साथ ही फव्वारे को जल शक्ति विभाग की टीम दुरुस्त कर रही है.
सत्र के दौरान हिमाचल पुलिस के 300 जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान माननीयो की सुरक्षा के लिए 300 से अधिक पुलिस जवान जुटेगे, कुछ यातायात व्यवस्था संभालेंगे तो कुछ एक परिसर के भीतर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे. जोरावर स्टेडियम के आगे अधिकृत वाहन ही जा सकेंगे.
जिलाधीश कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल का कहना है कि तपोवन विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए बैठक कर सभी विभागों को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं. उसके मुताबिक सभी विभागों ने काम शुरू भी कर दिया गया है. जल्द ही इन्हें पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान तमाम व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 22 दिसंबर से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 3 दिन का होगा 14वीं विधानसभा का पहला सत्र