पालमपुर: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने राधा स्वामी सत्संग परौर में निर्माणाधीन मेकशिफ्ट अस्पताल के निर्माण कार्यों का जयाजा लिया. वहां उपलब्ध की जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा की. परमार ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले सरकार और लोगों के लिए चुनौती है.
मेकशिफ्ट अस्पताल के निर्माण कार्यों का लिया जायजा
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राधा स्वामी सत्संग परौर में स्थान की उपलब्धता और अन्य सुविधाओं को मध्यनजर रखते हुए मेकशिफ्ट अस्पताल बनाने के आदेश प्रशासन को दिए थे. मुख्यमंत्री के आदेश पर जिला प्रशासन, लोक निर्माण और स्वास्थ्य विभाग आपसी समन्वय से युद्ध स्तर पर मेकशिफ्ट अस्पताल के निर्माण कार्यों में जुटे हुए हैं.
मेकशिफ्ट अस्पताल में 256 बिस्तरों की व्यवस्था
निर्माण कार्यों पर संतोष प्रकट करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने इसे शीघ्र पूरा करने के आदेश भी दिए. संक्रमित लोगों के उपचार के लिए निर्माणधीन मेकशिफ्ट अस्पताल में 256 बिस्तरों की व्यवस्था होगी. जरूरत के अनुसार एक हजार बिस्तरों को बढ़ाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है. जयराम सरकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को उत्तम स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेश में संक्रमित लोगों को भी बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.