पालमपुर: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार(Assembly Speaker Vipin Singh Parmar) ने मंगलवार को सुलह निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठंडोल, मलाहू और बोदा में करोड़ों की योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास (Parmar laid the foundation stone)किया. परमार ने ग्राम पंचायत मलाहू में 10 लाख से बनने वाले पंचवटी पार्क, 1 करोड़ 40 लाख से निर्मित छराड़ा चौक से हार बोदा सड़क और पटियाल बस्ती बोदा में 4 लाख से लगे विद्युतीकृत हैंडपंप का लोकार्पण किया. विधानसभा अध्यक्ष ने ठंडोल, मलाहू और बोदा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में समाज के प्रत्येक आदमी को राहत मिली. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने लोगों के विश्वास से विकास को आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा कि सरकार समाज और जनहित के कार्यों के लिये बचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सिहोल के अप्पर बोदा में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण पर 45 लाख, स्वास्थ्य उपकेंद्र बोदा के निर्माण पर 40 लाख व्यय किये जा रहे.
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में हैंझा, मनसिम्बल, सिहोल और बोदा में पेयजल सुधार के लिये 5 करोड़ 62 लाख रुपए व्यय किये जा रहे. उन्होंने बताया कि इस योजना में 15 किलोमीटर नई पाइप लाइन बिछाई गई और 220 परिवारों को निःशुल्क नल लगाये गए. वहीं, जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठंडोल, भौरा और मलाहु के पेयजल सुधार पर चार करोड़ 66 लाख रुपए व्यय किए जा रहे. इस योजना में भट्टपुरा ठंडोल और भौरा में ट्यूबवेल स्थापित किए गए और 621 परिवारों को निःशुल्क पेयजल कनेक्शन दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि तप्पा में लगभग 12 लाख की लागत से ट्यूबवेल लगाकर पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा. इसके अतिरिक्त उठाऊ सिंचाई योजना ठंडोल के कमान क्षेत्र विकास कार्य के लिए 82 लाख रुपए व्यय किए जा रहे. परमार ने इस दौरान कई घोषणाएं भी की.
सुलह विधानसभा: विधानसभा अध्यक्ष परमार ने किया शिलान्यास और लोकार्पण, जानें, कितने परिवारों को मिलेगा निःशुल्क पेयजल कनेक्शन - Himachal Assembly Speaker Vipin Parmar
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार(Assembly Speaker Vipin Singh Parmar) ने मंगलवार को सुलह निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठंडोल, मलाहू और बोदा में करोड़ों की योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास (Parmar laid the foundation stone)किया.विधानसभा अध्यक्ष ने ठंडोल, मलाहू और बोदा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में समाज के प्रत्येक आदमी को राहत मिली. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने लोगों के विश्वास से विकास को आगे बढ़ाया.
विधानसभा अध्यक्ष परमार ने किया शिलान्यास और लोकार्पण