पालमपुर: हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार की करोनो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विपिन सिंह परमार ने कहा कि आज उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वे अपने शिमला विधानसभा स्पीकर आवास में आइसोलेट रहेंगे.
इसके साथ ही विपिन सिंह परमार ने कहा कि करोनो एक लाइलाज बीमारी है इसके लिए सरकार की ओर से बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करें. उन्होंने लगों से कहा है कि अपने हाथों को बार-बार धोएं और सेनिटाइज करें. परमार ने कहा फेस मास्क लगाना बिल्कुल ना भूलें. उन्होंने कहा कि 2 गज की दूरी का उचित पालन करें.
विपिन परमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सीएम जयराम ने ट्वीट करते हुए चिंता जताई है. सीएम ने ट्वीट किया, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार के कोरोना पॉजिटिव आने का समाचार चिंताजनक है. आप जल्द स्वस्थ हों मैं ईश्वर से ऐसी कामना करता हूं.
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार सहित जिला कांगड़ा जिला में बुधवार को कोरोना के 17 मामले सामने आए हैं. वहीं, 45 लोगों ने कोरोना को मात दी है. कोरोना संक्रमितों में धर्मशाला की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला, जयसिंहपुर गांव का व्यक्ति, बगली गांव की युवती, नूरपुर के वार्ड नंबर सात की दो महिलाएं भी पॉजिटिव पाई गई है.
वहीं, नप कांगड़ा की महिला, पालमपुर के घड़ हांव की बुजुर्ग व्यक्ति, गरला गांव व वार्ड नंबर 9 के बुजुर्ग संक्रमित पाए गए हैं. ज्वालामुखी के लुथां गांव का व्यक्ति, जवाली गांव का व्यक्ति, पालमपुर के अरला गांव की दो महिलाए व बासा गांव की युवती कोरोना से ग्रसित पाई गई है. गगंथ गांव की महिला, शाहपुर के जरेर गांव की महिला व धर्मशाला के टंग की महिला कि रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.