हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CM जयराम ने जताई चिंता

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार की करोनो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विपिन सिंह परमार ने कहा कि आज उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Vipin Parmar found corona positive
हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Oct 14, 2020, 8:34 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 9:40 PM IST

पालमपुर: हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार की करोनो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विपिन सिंह परमार ने कहा कि आज उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वे अपने शिमला विधानसभा स्पीकर आवास में आइसोलेट रहेंगे.

इसके साथ ही विपिन सिंह परमार ने कहा कि करोनो एक लाइलाज बीमारी है इसके लिए सरकार की ओर से बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करें. उन्होंने लगों से कहा है कि अपने हाथों को बार-बार धोएं और सेनिटाइज करें. परमार ने कहा फेस मास्क लगाना बिल्कुल ना भूलें. उन्होंने कहा कि 2 गज की दूरी का उचित पालन करें.

विपिन परमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सीएम जयराम ने ट्वीट करते हुए चिंता जताई है. सीएम ने ट्वीट किया, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार के कोरोना पॉजिटिव आने का समाचार चिंताजनक है. आप जल्द स्वस्थ हों मैं ईश्वर से ऐसी कामना करता हूं.

बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार सहित जिला कांगड़ा जिला में बुधवार को कोरोना के 17 मामले सामने आए हैं. वहीं, 45 लोगों ने कोरोना को मात दी है. कोरोना संक्रमितों में धर्मशाला की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला, जयसिंहपुर गांव का व्यक्ति, बगली गांव की युवती, नूरपुर के वार्ड नंबर सात की दो महिलाएं भी पॉजिटिव पाई गई है.

वहीं, नप कांगड़ा की महिला, पालमपुर के घड़ हांव की बुजुर्ग व्यक्ति, गरला गांव व वार्ड नंबर 9 के बुजुर्ग संक्रमित पाए गए हैं. ज्वालामुखी के लुथां गांव का व्यक्ति, जवाली गांव का व्यक्ति, पालमपुर के अरला गांव की दो महिलाए व बासा गांव की युवती कोरोना से ग्रसित पाई गई है. गगंथ गांव की महिला, शाहपुर के जरेर गांव की महिला व धर्मशाला के टंग की महिला कि रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

जिला कांगड़ा में बुधवार को 45 लोगों ने कोरोना को मात दी है. सीएमओ कांगड़ा जीडी गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है. अब जिला कांगड़ा में कोरोना के 2695 मामले हैं, जिसमें से 276 लोगों का उपचार चल रहा है. वहीं, 55 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है.

इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मुख्यमंत्री ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी थी. वह 5 अक्टूबर से अपने सरकारी आवास में होम क्वारंटीन हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सीएम में कोरोना के हल्के लक्षण हैं. उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है और उनकी सेहत ठीक है.

वहीं हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा व जनजातीय विकास मंत्री डॉक्टर राम लाल मारकंडा की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सूबे के तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा को आईजीएमसी शिफ्ट किया गया है. हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने मंत्री रामलाल मारकंडा के कोरोना पॉजिटिव होने पर जिंता जताई है.

ये भी पढ़ें:मंत्री रामलाल मारकंडा को IGMC किया गया शिफ्ट, कोरोना पॉजिटिव होने पर सीएम ने जताई चिंता

ये भी पढ़ें:धर्मगुरु दलाई लामा ने सीएम जयराम को लिखा पत्र, सेहतमंद होने की कामना

Last Updated : Oct 14, 2020, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details