हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विपिन परमार ने भ्रांता पंचायत में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, क्षेत्र को दी करोड़ों की सौगात - Vipin Singh Parmar bhranta panchayat

ग्राम पंचायत भ्रांता में तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शुभारंभ किया. साथ ही इस दौरान क्षेत्र के लोगों के लिए कई योजनाओं की घोषणा भी की.

vipin parmar thural
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार

By

Published : Feb 12, 2021, 9:10 PM IST

पालमपुर: सुलाह हलके की ग्राम पंचायत भ्रांता में तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शुभारंभ किया. विस अध्यक्ष विपिन परमार यूथ क्लब के सदस्यों को वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन पर बधाई दी.

विपिन परमार ने कहा कि यह बड़े हर्ष और गौरव की बात है. यूथ क्लब प्रतिवर्ष ऐसा आयोजन कर ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करता है और तीन दिनों तक आयोजित इस प्रतियोगिता में जिला भर से खिलाड़ी भाग लेते हैं. ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजनों से हमारे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और निखारने के अवसर प्राप्त होता है.

वीडियो.

विपिन सिंह परमार ने ग्रामीण संसद में चुनकर आये सभी नवनिर्वाचित लोगों को बधाई दी और निस्वार्थ भावना से जनसेवा के कार्यों में आगे आने का आह्वान किया. प्रदेश सरकार सभी उन सभी लोगों के साथ है जो चुनाव जीते है या चुनाव में पिछड़ भी गये हैं.

विपिन सिंह परमार ने की ये घोषणाएं

इसके अलावा विपिन सिंह परमार ने कहा कि थुरल कॉलेज के भवन को 5 करोड़, थुरल को तहसील का दर्जा, सिविल अस्पताल थुरल को 100 बिस्तरों में स्तरोन्नत, थुरल को बीपीईओ कार्यालय, लंबी दूरी की बसों की सुविधा, चंगर क्षेत्र के गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए न्यूगल नदी में करोड़ों रुपये के पुलों का निर्माण किया गया है. थुरल भ्रांता के पेयजल सुधार के लिए 12 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं.

सूलह विधानसभा क्षेत्र के मरहूं में गौसदन बनाया गया है और यहीं लगभग पौने दो सौ कनाल भूमि पर ओपन काउ सेंचुरी भी बनाई जा रही है. इसकी चारदीवारी और शेड बनाने के लिये 1 करोड़ 25 लाख रुपये स्वीकृत किये गए हैं. पुराने भवन के स्थान पर नया मंच निर्माण के लिए 1 लाख 75 हजार, पंचवटी वाटिका के अढ़ाई लाख, 2 लाख ओपन जिम और यूथ क्लब के लिये 25 हजार देने की घोषणा की.

पढ़ें:ज्वालामुखी मंदिर में गुप्त नवरात्रि पर श्रद्धालुओं का लगा तांता, 9 दिन तक चलेगा शांति जप

ABOUT THE AUTHOR

...view details