धर्मशाला/कांगड़ा:धर्मशाला के सिंथैटिक ट्रैक पर 16 से 25 जून तक अग्निवीर भर्ती का आयोजन हुआ था. इस दौरान पुलिस ने भर्ती स्थल के आसपास पंजाब निवासी एक व्यक्ति को संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्तता पर पकड़ा था. संदिग्ध व्यक्ति उम्मीदवारों से पैसे लेकर उन्हें भर्ती करवाने का झांसा दे रहा था. पूरे मामले को लेकर आज कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने प्रेस वार्ता की.
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि हिमाचल पुलिस की टीम एक हफ्ते के करीब राजस्थान व पंजाब अन्य के क्षेत्रों में रही. जिसमें राजस्थान से पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर धर्मशाला लाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा इस मामले में जांच की जा रही थी. जिसमें इस व्यक्ति का नाम निकलकर सामने आया था. एसपी ने कहा कि इस मामले में अभी तक कि जांच में यह निकालकर सामने आया है कि साल 2022 में पंजाब में जो इस तरह की सेना की भर्ती हुई थी उसमें भी इस ग्रुप ने मेडिकल डॉक्यूमेंट में भी छेड़छाड़ की थी. उन्होंने कहा कि पुलिस को जो साक्ष्य मिले हैं उसमें धर्मशाला में चल रही सेना भर्ती के दौरान जो युवक भर्ती के लिए अपीयर हुए हैं उनके मेडिकल एग्जामिनेशन को लेकर भी इनकी संलिप्तता पाई गई है.