धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म की असीम संभावनाएं मौजूद हैं. प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग 3 से 5 नवंबर तक बीड़ बिलिंग में तीन दिवसीय डिजिटली इंटीग्रेटेड इको फ्रेंडली फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है. पर्यटन विभाग ने फेस्टिवल को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.
प्रदेश का पहला स्टार्टअप: बताया जा रहा है कि पर्यटन और उद्योग विभाग की पहल पर डिजिटली इंटीग्रेटेड इको फ्रेंडली फेस्टिवल हिमाचल प्रदेश का पहला स्टार्टअप है. जिसे पुणे की यूनिफॉर्म कंपनी द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसके साथ ही विलेज टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बीड़ बिलिंग घाटी में टेंट सिटी भी विकसित की जा रही है. इस फेस्टिवल के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पहल पर पर्यटन विभाग ने जरूरी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
बीड़ बिलिंग एडवेंचर टूरिज्म का हब: हिमाचल प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म की तरफ ज्यादा से ज्यादा सैलानियों को आकर्षित करने और बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए जिला कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी घोषित किया गया है. बीड़ बिलिंग घाटी एडवेंचर टूरिज्म के लिए बेहद खास डेस्टिनेशन है. पैराग्लाइडिंग, पर्वतारोहण, ट्रैकिंग, कैंपिंग, माउंटेन बाइकिंग समेत कई एडवेंचर गेम्स की तरफ आकर्षित होकर देश-विदेश से सैलानी यहां पहुंचते हैं.