हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Adventure Tourism: बीड़ बिलिंग में एडवेंचर टूरिज्म को लगेंगे नए पंख, प्रदेश में पहली बार इंटीग्रेटेड इको फ्रेंडली फेस्टिवल - इंटीग्रेटेड इको फ्रेंडली फेस्टिवल

हिमाचल प्रदेश अपने टूरिज्म के लिए दुनिया भर में फेमस है. प्रदेश में सैलानियों को एडवेंचर टूरिज्म भी बहुत भाता है. ऐसे में प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ाने और सैलानियों को आकर्षित करने के लिए प्रदेश सरकार नया स्टार्टअप शुरू करने जा रही है. जिसके तहत बीड़ बिलिंग में 3 दिन का डिजिटली इंटीग्रेटेड इको फ्रेंडली फेस्टिवल का आयोजन होगा. (Himachal Adventure Tourism) (Himachal Tourism)

Digitally Integrated ECO-Friendly Festival in Bir Billing.
बीर बिलिंग में होगा डिजिटली इंटीग्रेटेड इको फ्रेंडली फेस्टिवल.

By

Published : Jul 31, 2023, 10:06 AM IST

हिमाचल में पहली बार इंटीग्रेटेड इको फ्रेंडली फेस्टिवल का आयोजन.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म की असीम संभावनाएं मौजूद हैं. प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग 3 से 5 नवंबर तक बीड़ बिलिंग में तीन दिवसीय डिजिटली इंटीग्रेटेड इको फ्रेंडली फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है. पर्यटन विभाग ने फेस्टिवल को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.

प्रदेश का पहला स्टार्टअप: बताया जा रहा है कि पर्यटन और उद्योग विभाग की पहल पर डिजिटली इंटीग्रेटेड इको फ्रेंडली फेस्टिवल हिमाचल प्रदेश का पहला स्टार्टअप है. जिसे पुणे की यूनिफॉर्म कंपनी द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसके साथ ही विलेज टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बीड़ बिलिंग घाटी में टेंट सिटी भी विकसित की जा रही है. इस फेस्टिवल के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पहल पर पर्यटन विभाग ने जरूरी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

बीड़ बिलिंग में एडवेंचर टूरिज्म.

बीड़ बिलिंग एडवेंचर टूरिज्म का हब: हिमाचल प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म की तरफ ज्यादा से ज्यादा सैलानियों को आकर्षित करने और बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए जिला कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी घोषित किया गया है. बीड़ बिलिंग घाटी एडवेंचर टूरिज्म के लिए बेहद खास डेस्टिनेशन है. पैराग्लाइडिंग, पर्वतारोहण, ट्रैकिंग, कैंपिंग, माउंटेन बाइकिंग समेत कई एडवेंचर गेम्स की तरफ आकर्षित होकर देश-विदेश से सैलानी यहां पहुंचते हैं.

बीड़ बिलिंग एडवेंचर टूरिज्म का हब.

बीड़ बिलिंग में बनाई जाएगी टेंट सिटी:बताया जा रहा है कि पर्यटन विभाग और साडा प्रशासन की ओर से तैयार की गई प्रस्तावना में बीड़ बाजार से पार्किंग स्थल तक के सारे एरिया को नो व्हीकल जोन में घोषित किया जाएगा. विभाग की इस एरिया को माल रोड की तरह विकसित करने की योजना है. जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने बताया कि प्रदेश में पहले डिजिटल इंटीग्रेटेड इको फ्रेंडली स्टार्टअप के तहत नवंबर महीने में तीन दिवसीय फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विलेज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बीड़ बिलिंग में टेंट सिटी भी विकसित की जाएगी.

शिमला की तर्ज पर बीड़ में बनेगा माल रोड: दुनिया की प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइड बीड़ बिलिंग घाटी के बीड़ बाजार को माल रोड की तर्ज के रूप में विकसित करने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. भूमि अधिग्रहण करने की प्रक्रिया की जिम्मेदारी तहसीलदार बैजनाथ को सौंपी गई है. इसके लिए संबंधित एसोसिएशन और व्यापार मंडल से चर्चा के बाद ही योजना का प्रारूप तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें:KANGRA: बीड़ बिलिंग में खुलेगा एशिया का पहला पैराग्लाइडिंग स्कूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details