धर्मपुर/मंडी:हिमाचल प्रदेश में जनवरी महीने में पंचायती राज चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में सभी जिलों की विभिन्न पंचायतों व वॉर्डों से प्रत्याशियों की ओर से नामांकन भरे जाने के बाद अब चुनावों में ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों का काम भी बढ़ गया है. अधिकारी व कर्मचारी सही तरीके से चुनावों को करवाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं.
धर्मपुर में 54 पंचायतों में होंगे चुनाव
ड्यूटी पर लगे कर्मचारी हर काम को बड़ी सजगता से कर रहे हैं और पोलिंग बूथों तक सामान पहुंचाने में जुट गए हैं. एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि सही तरीके से चुनाव पूरे हों इसके लिए प्रशासन दिन-रात काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की 54 पंचायतों में होने वाले चुनावों की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं.
एसडीएम की लोगों से अपील
एसडीएम ने लोगों से चुनाव में बढ़-चढ़कर और अपने मत का इस्तेमाल करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मतदान महादान है और समाज के हर नागरिक को इसमें जरूर भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चुनाव सही तरीके से संपन्न हो इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
धर्मपुर में प्रधान पद के चुनाव पर रोक
आपको बता दें कि धर्मपुर उपमंडल में अभी तक प्रधानों के नॉमिनेशन पर रोक लगी हुई है. कोठुवां पंचायत के प्रधान आरक्षण का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है. सोमवार को दोबारा मामले की सुनवाई होगी. इसके बाद ही धर्मपुर में प्रधानों के नॉमिनेशन की स्थिति साफ होगी. वहीं, चुनाव आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
हाईकोर्ट आज लेगा फैसला
अगर हाईकोर्ट की ओर से आज यानी सोमवार को फैसला आता है तो धर्मपुर में भी निर्धारित समय पर प्रधान पद पर चुनावों के लिए नॉमिनेशन ले लिये जायेगें और निर्धारित समय पर ही चुनाव होंगे. एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने कहा कि फिलहाल प्रधान पद को छोड़कर बाकि सभी पदों के लिए चुनाव निर्धारित समय पर होगें.