हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

POK में भारतीय वायु सेना की बड़ी कार्रवाई, हिमाचल के सभी आर्मी ठिकानों में हाई अलर्ट - आर्मी ठिकाने

वायु सेना के हमले के बाद हिमाचल के कांगड़ा में योल स्थित सेना की 9वीं कोर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पूरा सेना क्षेत्र सील कर दिया गया है.

योल कैंट (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 26, 2019, 2:09 PM IST

धर्मशालाः पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार सुबह तड़के मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर हमला किया और जेश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमले किये हैं और वहां भारी नुकसान पहुंचाया है.

योल कैंट (फाइल फोटो)

पाकिस्‍तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों पर भारतीय वायु सेना की एयर स्‍ट्राइक के बाद भारत के पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भारतीय सेना ने हाई अलर्ट घोषित किया गया है. वहीं, पंजाब में भी भारत-पाक सीमा से सटे जिलों में स्थानीय प्रशासन को भी हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.

वायु सेना के हमले के बाद हिमाचल के कांगड़ा में योल स्थित सेना की 9वीं कोर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पूरा सेना क्षेत्र सील कर दिया गया है. यहां से आम लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आर्मी केंट योल में केंद्रीय स्कूल और आर्मी स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी है.

हिमाचल और पंजाब में पुलिस को केंद्रीय सुरक्षा बलों, भारतीय सेना और एयरफोर्स के ठिकानों पर कड़ी सुरक्षा करने को कहा गया है. धर्मशाला में भी आर्मी एरिया में किसी भी तरह के वाहनों पर पाबंदी लगा दी है. आर्मी ने इस रास्ते पर किसी भी गाड़ी को खड़ा करने से मना कर दिया है. इसके अलावा पूरे प्रदेश में जितने आर्मी कैंट हैं उन्हें भी अलर्ट पर रखा गया है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का भारत ने बदला लिया है. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे भारतीय वायुसेना ने LOC पर जैश के आतंकी ठिकानों पर हमला किया और उनके कैंपों को तबाह कर दिया. साथ ही खबर है कि इस हमले में 200 से 300 आतंकी मारे गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details