पालमपुर:सुलह विधानसभा के धीरा में अब जल्द ही लोगों की सुविधा के लिए हेलीपैड बनाया जाएगा. इसके लिए सरकार ने अपनी कवायद शुरू कर दी है. पर्यटन विभाग की उपनिदेशक ने धीरा की जमीन का जायजा किया. सुलह विधायक एवं विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने धीरा में हेलीपैड बनाने की बात कही थी, ताकि यहां के लोगों को सुविधा मिल सके.
बता दें कि धीरा में हेलीपैड बनाने के लिए बलोटी में जमीन का चयन किया गया है. पर्यटन विभाग की उपनिदेशक सुनैना शर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक हैलीपेड बनाए जाने की योजना तैयार की गई है जिसके अन्तर्गत सुलह विधानसभा क्षेत्र में भी एक हैलीपेड का निर्माण किया जाना है.
विभाग की ओर से भी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि धीरा पंचायत के इस मैदान का निरीक्षण किया गया और इस मैदान को हेलीपैड निर्माण के लिए उपयुक्त पाया गया और यहां हेलीपैड निर्माण का कार्य आरम्भ करने सम्बन्धी अन्य औपचारिकताओं को भी शीघ्र ही पूरा करके निर्माण कार्य आरम्भ करवा दिया जाएगा.
उप-निदेशक सुनैना शर्मा ने बताया कि इसके अतिरिक्त पर्यटन विभाग के सौजन्य से सुलह विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मन्दिरों के सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सुलह विधानसभा क्षेत्र के झूंगा देवी मन्दिर भाद, अक्शैना मन्दिर, भेदु महादेव शिव मन्दिर सहित कई अन्य मन्दिरों को पर्यटन की दृष्टि से संवारने के लिए लगभग 50 लाख से अधिक की राशि सरकार द्वारा स्वीकृत करवाई गई है जिनका कार्य प्रगति पर है.
ये भी पढे़ं:गाहन में 2 लोगों से चिट्टा बरामद, मामला दर्ज