कांगड़ा: एक मेहनती इन्सान शिक्षा की ताकत के दम पर अपने माता-पिता और आने वाली पीढ़ियो का सिर फख्र से ऊंचा कर सकता है. शिक्षा में कितनी ताकत होती है इसकी एक बानगी शाहपुर में देखने को मिली, जब 10वीं की वार्षिक परीक्षा में 94 फीसदी अंक हासिल करने वाली हिना को एक दिन के लिए एसडीएम बना दिया.
पढ़ाई में तेज तर्रार हिना ने एसडीएम कार्यालय में भी अपनी कुशलता का परिचय देते हुए एक दिन में 12 शिकायतों को निपटा डाला. साथ ही जमीनी विवाद का फैसला भी सुना दिया. जिस ऑफिस में हिना एसडीएम बनी थीं. वहीं उनके पिता चपरासी हैं.
एसडीएम शाहपुर जतिन लाल ने हीना को सम्मानित करने के लिए अपने ऑफिस बुलाया तो उन्हें मालूम हुआ कि हीना भविष्य में आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है. बस हीना की इसी बात पर एसडीएम जतिन ने उन्हें एक दिन के लिए अपनी कुर्सी पर बिठा दिया.