कांगड़ा: जिले के लोगों के लिए इस बार बरसात आफत बनकर आई है. इससे कोई भी अछूता नहीं रहा. क्योंकि कांगड़ा में पिछले सोमवार को आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी. कई लोगों के घर जमींदोज हो गए और करीब 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. रविवार देर रात से हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. सड़कों पर जलजमाव की स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं, एक कार भी खड्ड में बहती नजर आई.
पालमपुर उपमंडल के तहत आने वाले भवारना में अभियंता विभाग के कार्यालय से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक मकान में बारिश का पानी घुस गया है. पानी की वजह से मकान कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है. विभाग ने सड़क के किनारों को पता करने के लिए उसकी खुदाई की थी और उसके बाद उसे वैसे ही छोड़ दिया और जैसे ही बारिश शुरु हुई उस खुदाई में डाला गया ईंट, पत्थर बारिश की वजह से डॉक्टर विजय के घर के सामने आ गया, जिसकी वजह से बारिश का पानी उनके घर में घुस गया.
हैरानी की बात यह है कि अभियंता विभाग का कार्यालय घर के पास होने के बाद ही विभाग का कोई भी कर्मचारी समस्या के समाधान के लिए नहीं भेजा गया. पंचायत प्रधान ने इस बात का जायजा लिया और आश्वासन दिया है कि विभाग से मिलकर इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने की कोशिश करेंगे.