हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Monsoon News: कांगड़ा घाटी में मौसम ने बदली करवट, मूसलाधार बारिश होने से गिरा तापमान - Rain in Himachal

रविवार को धर्मशाला में मूसलाधार बारिश हुई है. बारिश से जिले के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. वही मौसम विभाग हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश की चेतावनी दी है. अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा.

Heavy Rainfall in Dharamshala
कांगड़ा घाटी में मूसलाधार बारिश

By

Published : Jun 18, 2023, 6:29 PM IST

धर्मशाला में शुरू हुई मूसलाधार बारिश

कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के घाटी में रविवार के दिन एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है. दरअसल, रविवार सुबह से ही आसमान में काले बादलों ने डेरा जमाया हुआ था, दोपहर तक धर्मशाला में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. इस मूसलाधार बारिश होने के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वही तापमान गिरने से लोगों को भी तपती गर्मी से राहत मिली है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल घाटी में बारिश होती रहेगी.

धौलाधर पर्वत श्रृंखला पर हुआ हल्का हिमपात:बता दें, जिला कांगड़ा के निचले इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई. बीते कुछ दिनों से जिला कांगड़ा के निचले क्षेत्रों में गर्मी ने कहर मचाया हुआ था, लेकिन अब तेज बारिश होने से कांगड़ा जिले के निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी तपती गर्मी से राहत मिली है. वही धौलाधर पर्वत श्रृंखला पर भी हल्का हिमपात हुआ हैं. हल्का हिमपात होने के कारण अब धर्मशाला में मौसम खुशनुमा बन गया है.

20 जून तक हिमाचल में मानसून की एंट्री:मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह का खराब बना रहेगा और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और कांगड़ा जिले के निचले इलाकों में तेज हवाओं के चलने के साथ मूसलाधार बारिश होने के अनुमान है. वही मौसम विभाग के अनुसार 20 जून तक हिमाचल प्रदेश में मानसून के पहुंचने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें:Himachal Monsoon News: केरल पहुंचा मानसून, हिमाचल में इस दिन देगा दस्तक, जानें कैसा रहेगा मानसून ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details