कांगड़ा: जिला कांगड़ा में सोमवार दोपहर को बिजली की तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश हुई. आसमानी बिजली की तेज गर्जना से सहमे लोग अपने घरों में ही दुबके रहे. मूसलाधार बारिश होने के कारण क्षेत्र के लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है.
तेज बारिश होने के कारण दोपहर के समय ही लोगों को रात जैसे अंधेरे का आभास हुआ. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई. जिला कांगड़ा में तेज बारिश होने से दिन में ही रात जैसा माहौल बन गया. कई वाहन अपनी हेड लाइट जलाकर चलते दिखाई दिए. बादलों की गड़गड़ाहट के कारण कई स्थानों से बिजली गुल होने की सूचनाएं भी हैं.
बारिश किसानों के लिए भी वरदान जैसी
तेज बारिश होने में कारण जिला के नदी नालों में भी अचानक उफान आ गया. गर्मी से बेहाल लोगों के लिए राहत के साथ ही यह बारिश किसानों के लिए भी वरदान जैसी है. मक्की, दलहन और धान की बिजाई के लिए इस बारिश की सख्त जरूरत थी.