धर्मशाला/कांगड़ा:जिला कांगड़ा में बुधवार दोपहर को मूसलाधार बारिश हुई. बारिश के साथ तेज हवा व ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट आ गई है. वहीं, नदी नालों में पानी का स्तर बढ़ा है. बेमौसमी बरसात के कारण गेहूं की फसल काट रहे किसानों की दिक्कत बढ़ गई है.
वहीं, फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई है. जिन किसानों ने बीते रोज हुई बारिश में भीग चुकी अपनी गेहूं की फसल को सुखाने के लिए रखा था, वह फिर से गीली हो गई है. धर्मशाला, नगरोटा, कांगड़ा आदि क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई है. पहाड़ों की चोटियों पर हल्का हिमपात होने से मौसम ठंडा हो गया है.
नगरोटा और उसके साथ के आसपास इलाकों में हुई जोरदार बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. एक ओर जहां किसानों ने गेहूं की फसल सुखाने के लिए डाली थी कि अचानक ही इंद्र देव ने कहर बरपा दिया और किसानों के चेहरों की रौनक गायब हो गई.
पहले सूखे की मार अब बारिश की