हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kangra News: बकरियां चराने गए दादा-पोते की आसमानी बिजली गिरने से मौत, नरवाना में 150 भेड़ बकरियां की मौत की सूचना

कांगड़ा जिले में बारिश ने जमकर कहर बरसाया. पालमपुर में आसमानी बिजली गिरने से दादा-पोते की मौत हो गई. वहीं, धर्मशाला के महल चकबन धार में बिजली गिरने से 60 बकरियां मरने की सूचना है. वहीं, नरवाना में 150 भेड़ बकरियां की मौत की सूचना है. (Heavy Rain in Kangra) (lightning in Palampur)

lightning in Kangra
कांगड़ा में बिजली गिरने से 2 की मौत

By PTI

Published : Sep 16, 2023, 12:06 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 10:42 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते सैंकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाई है. भारी बरसात के चलते अभी तक प्रदेश में 272 लोगों की मौत हो चुकी है. कांगड़ा जिले में एक दादा-पोता भी इसकी भेंट चढ़. जानकारी के मुताबिक कांगड़ा जिले में बिजली गिरने से एक व्यक्ति और उसके पोते की मौत हो गई. जबकि 2 अन्य घायलों का उपचार टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इसके अलावा धर्मशाला के महल चकबन धार में आसमानी बिजली की चपेट में आने से 60 बकरियां की मौत हो गई. जबकि नरवाना के साथ राइजिंग स्टार हिल्स पर 100 से 150 भेड़ बकरियों की बिजली गिरने से मौत की सूचना है.

बिजली गिरने से दाद-पोते की मौत:मृतकों की पहचान ठाकुर दास (69 साल) और उसका पोता अंकित (19 साल ) के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा तब घटा जब दादा-पोता दोनों अन्य लोगों के साथ पालमपुर के पास राख गांव में बकरियां चरा रहे थे. जिले में खराब मौसम के कारण अचानक बिजली कड़कने लगी. जिसके चलते दोनों एक जगह पर जाकर बैठ गए और मौसम सही होने का इंतजार करने लगे, लेकिन इस दौरान बिजली गिरने से दोनों दादा-पोता इसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.

बकरियां भी चढ़ी बारिश की भेंट: बताया जा रहा है कि बकरियां चराने साथ गए संजय कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद शवों को मौके से निकालने और बचे हुए लोगों को रेस्क्यू करने के लिए टीम भेजी गई. वहीं, धर्मशाला के महल चकबन धार में बिजली गिरने से 60 बकरियां मरने की सूचना है.

अब तक 272 की मौत: एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रामोत्रा ने स्थिति का आकलन करने के लिए पशुपालन विभाग की एक टीम मौके पर रवाना की है. हिमाचल प्रदेश में इस मानसून सीजन ने अब तक 272 लोगों की जिंदगियां छीन ली है. सैकड़ों परिवार बेघर हो गए हैं और दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गए हैं. जानकारी के अनुसार अब तक हिमाचल में करीब 8680 करोड़ रुपये का नुकसान बरसात के सीजन में हुआ है.

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा जिला कांगड़ा में मौसम खराब होने से कुछ स्थानों पर आसमानी बिजली गिरी है. पालमपुर के गलाधार में बिजली गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के समय परिवार के दो अन्य व्यक्ति भी मौके पर मौजूद थे. घटना की सूचना स्थानीय ने पंचायत प्रधान को दी, जिनके माध्यम से शवों को नीचे लाया गया. परिवार के अन्य दो घायल लोगों को उपचार टांडा मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. पुलिस ने सीएचसी गोपालपुर में शवों का पोस्टमार्टम करवाया है. अन्य कानूनी कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए.

शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त धर्मशाला के नरवाना के साथ राइजिंग स्टार हिल्स पर करीब 3 से 4 परिवारों के 100 से 150 भेड़ बकरियों की बिजली गिरने से मौत की सूचना प्राप्त हुई है. घटना की सूचना मिलने पर आज सुबह ही पुलिस, वेटरिनरी डॉक्टर, पटवारी और स्थानीय लोगों की एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है. इस घटना में फिलहाल किसी भी व्यक्ति के मौत की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. जब टीम मौके से वापस लौटेगी तो आगामी कार्रवाई अमल में लग जाएगी.

ये भी पढे़ं:Manimahesh Yatra पर आए श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, अब तक 4 यात्रियों की गई जान

Last Updated : Sep 16, 2023, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details