हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना में लॉक हुआ टेंट हाउस का कारोबार, पंडितों को भी नहीं मिल रहे यजमान

कोरोना वायरस के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. जिसे देखते हुए शादियों में 50 लोगों को हो शामिल होने अनुमति दी गई है. वहीं, इस वजह से शादियों विवाह से जुड़े कार्यक्रम में कारोबार करने वाले लोगो को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है

heavy loss to Tent house businessmen during corona virus
फोटो

By

Published : Jul 19, 2020, 10:59 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 10:56 PM IST

धर्मशाला: सरकार ने शादियों में 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी है. इस वजह से विवाह से जुड़े कार्यक्रम में कारोबार करने वाले लोगों को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. बात अगर हिमाचल की करे तो यहां पर शादी समारोह 2 से तीन दिन तक चलते हैं, जिससे कैटरिंग का काम करने वालों की चांदी ही चांदी होती थी, लेकिन कोरोना वायरस ने इनके कारोबार पर मानो ग्रहण लगा दिया है.

शादियों तो हो रही है, लेकिन न तो डीजे की आवाज है, न टेंट है और न ही रसोइयों का काम करने वाले लोग. धर्मशाला के कोतवाली के रहने वाले विनय थापा जोकि की टेंट का कारोबार करते हैं उनका कहना है कि 15 मार्च से आजतक काम मंदा पड़ा हुआ है. हालत ऐसी हो गई है कि घर का खर्च निकालना भी अब मुश्किल होता जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

कोरोना काल में मुसीबतों का सामना सिर्फ कैटरिंग से जुड़े कारोबारियों को ही नहीं बल्कि पूजा-पाठ करने वाले पंडितों को भी करना पड़ रहा है. शादियों में पंडितों का काम करने वाले मनीष पुरोहित का कहना है कि मंदिर बंद पड़े हुए हैं. कोरोना काल में आज बहुत से शादी समारोह भी स्थगित कर दिए गए हैं, ऐसे में उन्हें उनकी आय का एकमात्र जरिया भी खत्म हो गया है.

वहीं, शादियों में रसोइयों और कैटरिंग का कारोबार करने वाले अनिल कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते सरकार ने शादी समारोह में 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी है, ऐसे में उनका सारा कारोबार ही ठप पड़ चुका है.

कोरोना वायरस ने लोगों को बेबस बनाकर रख दिया है. जो कारोबारी दूसरों के घर को रोशन करने का काम करते थे, आज उन्हीं के घर में अंधेरा पसरा हुआ है. जो कारोबारी शादियों में लोगों को लजीज खाना उपलब्ध करवाते थे, आज उन्हीं को अपनी रोटी-रोटी की चिंता सता रही है. जो धर्म-कर्म से जुड़े पंडित कभी दूसरों की सलामती का आशीर्वाद दिया करते थे, आज उनके उजड़ते परिवार के लिए दुआ करने वाला कोई नहीं है.

ये भी पढ़ें:LDR कोटे की क्लर्क भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, जानें रिजल्ट

Last Updated : Jul 21, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details