हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अन्नदाता पर दोहरी मार, कोरोना ने किया बेबस तो मौसम ने किया बर्बाद - किसानों पर लॉकडाउन और कोरोना की मार

लॉकडाउन और मौसम किसानों की जमकर परीक्षा ले रहे हैं. किसानों को करोना वायरस की वजह से इस बार फसल की कटाई में परेशानी आ रही है. वहीं, खराब मौसम भी किसानों की किस्मत पर कहर बनकर टूटा है.

Heavy loss to farmers due to lockdown and bad weather
कोरोना ने किया बेबस तो मौसम ने किया बरबाद

By

Published : May 19, 2020, 10:33 PM IST

धर्मशाला: देश और दुनिया की दौड़ती रफ्तार को कोरोना वायरस ने थमा दिया है. जब देशभर में लॉकडाउन लगा उस वक्त खेतों में गेंहू की फसल पक कर लगभग तैयार हो चुकी थी. पहले गेंहू की कटाई के लिए किसानों को मजदूर नहीं मिले, जिस कारण अपनी फसलों को खराब होने से बचाने के लिए किसान खुद ब खुद खेतों में उतर गए.

धर्मशाला विधानसभा की ग्राम पंचायत पासु के किसानों ने बताया कि करोना वायरस की वजह से इस बार फसल की कटाई में परेशानी आ रही है क्योंकि मजदूर नहीं मिल रहे हैं. जिस वजह से फसल कटाई में देरी भी हो रही है. बारिश की वजह से जो फसल काटी जा रही है वह सारी भीग चुकी है और अब इसे सुखाकर इसकी कटाई की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

किसानों का कहना है कि फसल की कटाई के दौरान भी काफी परेशानी सामने आ रही है. इस साल कोरोना और मौसम की दोहरी मार किसान बागवानों पर पड़ रही है. पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि ने सेब की फसल को तबाह कर दिया जबकि हिमाचल के निचले इलाकों में खेतों में लगी गेंहू की फसल पर बारिश कहर बन कर बरसी है. फसल बर्बाद होने के बाद किसान सरकार से सहायता की मांग कर रहे हैं.

फसल कटाई करने वाले थ्रेसर मालिक सतीश कुमार ने कहा कि बारिश से गीली फसल काटने में कई परेशानिया सामने आ रही है. गिली फसल काटने से मशीन को भी नुकसान पहुंच रहा है.

कई किसानों पर मौसम और कोरोना की मार ने अन्नदाता के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं क्योंकि देश का पेट भरने वाले कई किसानों की मेहनत पानी हो गई तो कुछ को अपनी मेहनत खेत से निकालने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे.ऐसे में अन्नदाता की उम्मीद सिर्फ सरकार से है.

ये भी पढ़ें:Covid 19: ठियोग में बाहरी राज्यों से आए लोगों की निगरानी खुद कर रहे SDM

ABOUT THE AUTHOR

...view details