धर्मशाला: देश और दुनिया की दौड़ती रफ्तार को कोरोना वायरस ने थमा दिया है. जब देशभर में लॉकडाउन लगा उस वक्त खेतों में गेंहू की फसल पक कर लगभग तैयार हो चुकी थी. पहले गेंहू की कटाई के लिए किसानों को मजदूर नहीं मिले, जिस कारण अपनी फसलों को खराब होने से बचाने के लिए किसान खुद ब खुद खेतों में उतर गए.
धर्मशाला विधानसभा की ग्राम पंचायत पासु के किसानों ने बताया कि करोना वायरस की वजह से इस बार फसल की कटाई में परेशानी आ रही है क्योंकि मजदूर नहीं मिल रहे हैं. जिस वजह से फसल कटाई में देरी भी हो रही है. बारिश की वजह से जो फसल काटी जा रही है वह सारी भीग चुकी है और अब इसे सुखाकर इसकी कटाई की जाएगी.
किसानों का कहना है कि फसल की कटाई के दौरान भी काफी परेशानी सामने आ रही है. इस साल कोरोना और मौसम की दोहरी मार किसान बागवानों पर पड़ रही है. पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि ने सेब की फसल को तबाह कर दिया जबकि हिमाचल के निचले इलाकों में खेतों में लगी गेंहू की फसल पर बारिश कहर बन कर बरसी है. फसल बर्बाद होने के बाद किसान सरकार से सहायता की मांग कर रहे हैं.