पालमपुर: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने सुलह विधानसभा की जनता को करोड़ों रुपये की विकास कार्यों की सौगात दी है. रविवार को खैरा ग्राम पंचायत में 1 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन और राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरा में 1 करोड़ 26 लाख रुपये के बहुउद्देश्यीय भवन का लोकार्पण किया.
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरा के वार्षिक उत्सव में लोगों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों को वार्षिक उत्सव की बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह समय संस्थान की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित करने का होता है. ऐसे आयोजनों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में शीर्ष पर पहुंची है. एक संविधान की परिकल्पना को साकार करते अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म किया. साथ ही नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी को देश हित में लाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में भी प्रदेश लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि छात्रों को स्कूलों और कॉलेजों में खेल गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश में 'खेल से स्वास्थ्य योजना' आरम्भ की गई है. इस योजना में 50 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों कॉलेजों में कबड्डी मैच, रेसलिंग और जूडो प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है.