हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने डरोह स्कूल के वार्षिक उत्सव में की शिरकत, बच्चों को पढ़ाया मेहनत का पाठ

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, विपिन सिंह परमार ने सुलह विधानसभा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डरोह के वार्षिक उत्सव में शिरकत की. मंत्री ने जिला स्तरीय भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया.

anniversary of Daroh school.
स्वास्थ्य मंत्री ने डरोह स्कूल के वार्षिक उत्सव में की शिरकत.

By

Published : Dec 24, 2019, 7:25 PM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने सुलह विधानसभा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डरोह के वार्षिक समारोह में शिरकत कर मेधावी छात्रों के साथ विवेकानंद ट्रस्ट पालमपुर और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव पर आयोजित जिला स्तरीय भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया.

उन्होंने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि शांता कुमार की प्रेरणा से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश भर में स्वामी विवेकानंद के जीवन को समझने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद के जीवन को जानने और समझने के लिए महत्वपूर्ण और अनुकरणीय पहल है.

वीडियो रिपोर्ट.

स्वास्थ्य मंत्री ने वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि सरकार शिक्षा की गुणवत्ता और सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश के शिक्षक बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि डरोह विद्यालय में शिक्षा का अच्छा महौल है और बच्चों को बेहतर संसाधन उपलब्ध हों इसके लिए विद्यालय में 2 करोड़ 29 लाख से नया भवन निर्मित किया जा रहा है.

विपिन सिंह परमार ने कहा कि कड़ी मेहनत और कठोर परिश्रम से ही सफलता को प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने छात्रों से महान विभूतियों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके दर्शाए रास्तों का अनुशरण करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details