हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: धर्मशाला में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लोगों से भरवाए जा रहे सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म - धर्मशाला में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

कोरोना वायरस को लेकर धर्मशाला में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. इस वायरस को लेकर पूरी एतिहात बरती जा रही है. विदेशों से आने वाले लोगों से सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी भरवाया जा रहा है.

Health department alerts about corona virus in Dharamshala
कोरोना वायरस: धर्मशाला में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

By

Published : Feb 6, 2020, 1:35 PM IST

धर्मशाला: दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट चल रहा है. वही, जिला कांगड़ा में भी इस वायरस को लेकर पूरी एतिहात बरती जा रही है. विदेशों से आने वाले खासकर कोरोना प्रभावित इलाकों से आ रहे लोगों की स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से जांच कर रह है.

कांगड़ा एडीसी राघव शर्मा का कहना है कि कांगड़ा जिले में जो भी बाहर से लोग आ रहे हैं उनसे सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म भरवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कोई कोरोना प्रभावित होता है तो उसे टांडा मेडिकल कॉलेज के आइसोलेटेड वार्ड में रखा जाएगा

एडीसी राघव शर्मा ने कहा कि हिमाचल के 20 लोगों की सूची भारत सरकार से मिली है जोकि चीन और आसपास के इलाकों से यहां आए हैं और स्वस्थ्य विभाग इनसें सम्पर्क कर रहा है, जिनमें से 10 लोगों से सम्पर्क किया गया है. इन्हें अभी घर पर ही रहने को कहा गया है.

वीडियो रिपोर्ट

राघव शर्मा ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को इस वायरस के कोई लक्षण हैं तो वह स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क करे. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर 104 नंबर पर कॉल करके भी सम्पर्क किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि तिब्बत प्रशासन से भी बैठक की गई है और उन्हें भी सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म दिया गया है. यह फॉर्म विदेशों से आने वालें पर्यटकों और नागरिकों से भरवाया जाता है.
ये भी पढ़ें: दिनदहाड़े चोरी की वारदात, नकदी समेत लाखों के गहने उड़े चोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details