ज्वालामुखी :विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में आज विश्व शांति और जनकल्याण की कामना की गई. गुप्त नवरात्रों के सतावें दिन मां भगवती की हवन पूजा के साथ पूजा आराधना की गई. जिसमें पुजाारियों ने सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए मां की महिमा का गुणगान किया. इस मौके पर पुजारी शुभ्रांशु भूषण दत्त ने बताया कि विश्व शांति और जनकल्याण के लिए साल में दो बार गुप्त नवरात्रों का आयोजन किया जाता है.
इस दौरान पुजारी मां ज्वालामुखी के मूल मंत्र का जप पाठ करते हैं. इसके अलावा बटुक भैरव गणेश गायत्री मां की महिमा का जप पाठ किया जाता. शतचंडी का पाठ होता है, ताकि विश्व में शांति और जन मानस का कल्याण हो. इसके अलावा मां भगवती से प्रार्थना की गई कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से सारे जगत को निजात मिले.
नवरात्र में रहता है भक्तों का तांता