हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालामुखी में गुप्त नवरात्र के सातवें दिन हुआ हवन, श्रद्धालुओं के लिए बंद रहे कपाट - श्री ज्वालामुखी मंदिर

विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में आज विश्व शांति और जनकल्याण की कामना की गई. गुप्त नवरात्रों के सतावें दिन मां भगवती की हवन पूजा के साथ पूजा आराधना की गई. जिसमें पुजाारियों ने सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए मां की महिमा का गुणगान किया.

Havan done at Sri Jwalamukhi Temple
सातवें दिन हुआ हवन

By

Published : Jun 27, 2020, 8:32 PM IST

ज्वालामुखी :विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में आज विश्व शांति और जनकल्याण की कामना की गई. गुप्त नवरात्रों के सतावें दिन मां भगवती की हवन पूजा के साथ पूजा आराधना की गई. जिसमें पुजाारियों ने सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए मां की महिमा का गुणगान किया. इस मौके पर पुजारी शुभ्रांशु भूषण दत्त ने बताया कि विश्व शांति और जनकल्याण के लिए साल में दो बार गुप्त नवरात्रों का आयोजन किया जाता है.

इस दौरान पुजारी मां ज्वालामुखी के मूल मंत्र का जप पाठ करते हैं. इसके अलावा बटुक भैरव गणेश गायत्री मां की महिमा का जप पाठ किया जाता. शतचंडी का पाठ होता है, ताकि विश्व में शांति और जन मानस का कल्याण हो. इसके अलावा मां भगवती से प्रार्थना की गई कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से सारे जगत को निजात मिले.

वीडियो

नवरात्र में रहता है भक्तों का तांता

मां ज्वालामुखी के दरबार में प्रदेश सहित पंजाब,हरियाणा, उत्तराखंड सहित देश भर से नवरात्रों में लोग पूजा-अर्चना कर वरदान मांगने पहुंचते हैं. वहीं, रोज यहां पर बड़ी संख्या में भक्तों का तांता लगा रहता है. कोरोना काल के चलते मंदिरों के बंद होने के कारण इस बार श्रद्धालु मां ज्वाला के दर्शन नहीं कर पाए. गुप्त नवरात्र में इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सिर्फ पुजारी ही मां की आराधना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :60 हजार की स्कूटी के लिए VVIP नंबर की 18 लाख में लगी बोली

ये भी पढ़ें :सड़क पक्की ना होने से ग्रामीण नाराज, चुनावों के बहिष्कार की दी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details