धर्मशाला: स्मार्ट सिटी धर्मशाला में 2 फरवरी को जिला प्रशासन और इंडिया एंडुरेंस के सहयोग से हॉफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा. जिला प्रशासन ने हॉफ मैराथन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. हॉफ मैराथन 2020 सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला से युद्ध संग्रहालय होते हुए मैकलोडगंज-धर्मशाला से गुजरकर वापिस क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में समाप्त होगी.
बता दें कि हॉफ मैराथन में लगभग 200 प्रतिनिधि भाग लेंगे. हॉफ मैराथन को तीन भागों में बांटा गया है. पहले चरण में 21.5 किलोमीटर की दौड़ सुबह 7 बजे सिंथैटिक ट्रैक से होते हुए धर्मशाला-मैकलोडगंज और वापिस सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला में समाप्त होगी. दूसरे चरण में 10 किलोमीटर की दौड़ सुबह 7.15 बजे सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला-शिवालिक स्कूल से होते हुए वापिस सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला और 5 किलोमीटर की दौड़ सुबह 7.30 बजे सिंथैटिक ट्रैक से होते हुए धर्मशाला सिविल अस्पताल से गुजरते हुए वापिस सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला में समाप्त होगी.