धर्मशाला:जिला कांगड़ा के परागपुर की ढाई माह की बच्ची में H3N2 संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस एन्फ्यूलेंजा का पहला मामला सामने आने बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. अस्पताल से लेकर पीएचसी स्तर तक स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. संक्रमित बच्ची का उपचार डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में चल रहा है. बच्ची पिछले 24 दिनों से अस्पताल में गंभीर अनुवांशिक बीमारी से पीड़ित है. इस बच्ची के रूटीन टेस्ट के दौरान ही H3N2 की पुष्टि हुई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील शर्मा ने बताया कि जिला कांगड़ा में प्रदेश का पहला मामला सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस रोग से निपटने के सबंध में आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए हैं. इसके लिए अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किए गए हैं. हालांकि इस रोग को लेकर केंद्र सरकार ने पहले ही गाइडलाइन जारी की हैं. वहीं, प्रदेश स्तर पर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.