हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कारागार में मनाया गया गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव, जेल स्टाफ सहित कैदी बने भागीदार - Celebration of Parkash utsav

लाला लाजपत राय जिला कारागार धर्मशाला में गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया. यह कार्यक्रम जेल स्टाफ और कैदियों के लिए रखा गया था, जिससे सभी कुछ न कुछ सीख सकें.

जिला कारागार धर्मशाला में गुरु नानक देव जी प्रकाशोत्सव की धूम

By

Published : Nov 12, 2019, 12:00 AM IST

धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला में स्थित लाला लाजपत राय जिला कारागार में गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया. प्रकोशात्सव पर्व में जेल स्टाफ सहित कैदियों ने भाग लेकर गुरुबाणी का श्रवण किया.

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में जिला कारागार के ब्लॉक में पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कारागर के डिप्टी सुपरीटेंडेंट विनोद चंबियाल, जेल स्टाफ और कैदियों ने भाग लिया.

वीडियो

कारागार के डिप्टी सुपरीटेंडेंट विनोद चंबियाल ने बताया कि लाला लाजपत जिला कारगार में गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मनाया गया. उन्होंने कहा कि जेल एक सुधार गृह है. जेल प्रशासन इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है.

विनोद चंबियाल ने कहा कि गुरु नानक देव महान संत थे, जो इस धरा पर प्रकट हुए हैं. उनकी शिक्षाओं को हम अपने जीवन में ढालें जिससे हम अच्छे तरीके से जीवन जी सकें. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जेल स्टाफ और कैदियों के लिए रखा गया था, जिससे सभी कुछ न कुछ सीख सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details