ज्वालामुखी/कांगड़ा: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में गुप्त नवरात्रों का आज पारंपरिक हवन पूजा के साथ समापन किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए पुजारी ने मां ज्वालामुखी की पूजा अर्चना की. इस मौके पर मंदिर अधिकारी व तहसीलदार ज्वालामुखी जगदीश शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे .
तहसीलदार ज्वालामुखी जगदीश शर्मा ने कहा कि उन्होंने ज्वालामुखी मंदिर में हवन की पूर्णाहुति में भाग लिया. इस दौरान 9 दिन तक धार्मिक अनुष्ठान में मां ज्वालामुखी के मूल मंत्र का पाठ करने वाले विद्वानों को दक्षिणा देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सदस्य पुजारी मधुसूदन शर्मा, पुजारी प्रशांत शर्मा, पुजारी सौरव शर्मा व अन्य ने उनका सहयोग किया.
बता दें कि साल में दो बार मंदिर प्रशासन ज्वालामुखी के संयुक्त तत्वाधान में यह आयोजन विश्व शांति जनकल्याण के लिए किया जाता है. परंपरागत धार्मिक अनुष्ठानों में मां भगवती से प्रार्थना की जाती है कि विश्व में शांति हो जनकल्याण हो. साथ ही आपस में सद्भावना व भाईचारा हो और भारत के शत्रुओं का नाश हो.