कांगड़ा: बंदूक लाइसेंस बनाने के लिए जिला मुख्यालय धर्मशाला का रुख करने से नूरपुर क्षेत्रवासियों को अब निजात मिल गई है. हथियारों की लाइसेंस सुविधा अब लोगों को नूरपुर में ही मिलेगी.
नूरपुर में लाइसेंस ब्रांच का शुभारंभ, लोगों को नहीं जाना पड़ेगा धर्मशाला - himachal news
नूरपुर में गन लाइसेंस ब्रांच का शुभारंभ.
राकेश पठानिया
विधायक राकेश पठानिया ने शनिवार को गन लाइसेंस ब्रांच का शुभारंभ किया. लाइसेंस ब्रांच खुलने से नूरपुर के साथ इन्दोरा,ज्वाली और फतेहपुर विधानसभा के लोगों को अब धर्मशाला नहीं जाना पड़ेगा.राकेश पठानिया ने बताया कि लाइसेंस ब्रांच बनने से अब लोगों को धर्मशाला का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. लाइसेंस बनाने के लिए अब एडीएम महीने में दो बार नूरपुर बैठा करेंगे.
Last Updated : Jun 1, 2019, 7:09 PM IST