धर्मशाला: सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कई एहतियात बरत रही है. सरकार की नई गाइडलाइंस के मुताबिक पहले कुछ चुनिंदा देशों से लौटे लोगों को ही निगरानी में रखा जा रहा था, लेकिन अब सरकार के नई गाइडलाइंस के मुताबिक पिछले 28 दिनों में किसी भी देश से लौटा व्यक्ति संदिग्ध माना जाएगा. वह व्यक्ति खुद या उसके परिजन इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे, ताकि विभाग एहतियाती कदम उठाने की दिशा में अगली कार्रवाई कर सके.
सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने प्रेसवार्ता के दौरान अपील की है कि कोई व्यक्ति कोराना संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में कहीं आया है तो वह भी इसकी जानकारी तुरंत विभाग को दे. सीएमओ ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति ऐसी जानकारी नहीं दे रहा है तो ऐसा करके वह खुद, अपने परिवार के साथ-साथ समाज को भी संकट में डाल रहा है. ऐसे व्यक्ति अपना दायित्व निभाते हुए विभाग से 1077 या 104 नंबर पर संपर्क करे.