धर्मशालाः जयराम सरकार द्वारा भले ही धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन पूरा हो चुका है, लेकिन इस पर अब राजनीति जमकर शुरू हो गई है. प्रदेश कांग्रेस ने इन्वेस्टर मीट को लेकर सवाल उठाए हैं. पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने आरोप लगाया कि जयराम सरकार ने बिना सोचे-समझे इन्वेस्टर मीट का आयोजन कर दिया.
जीएस बाली ने कहा कि इन्वेस्टर मीट पर खर्च की गई राशि के बारे में सरकार श्वेत पत्र जारी करे. सीएम जयराम ठाकुर की इन्वेस्टर मीट को लेकर निवेश लाने की सोच रही हो, लेकिन इसका सही मायने में मजाक बनकर रह गया. जयराम सरकार के दो साल में धर्मशाला और कांगड़ा को कुछ नहीं मिला.
बाली ने इन्वेस्टर मीट पर कहा कि प्रदेश सरकार बताए कि प्रदेश में जो उद्योग स्थापित हैं, उनमें से कितने चल रहे हैं, कितनों ने बंद करने का नोटिस दिया है और कितने जा चुके हैं. बेहतर होता सरकार उन उद्यमियों को ब्रांड एंबेसडर बनाती जो प्रदेश में उद्योग चल रहे हैं. इन्वेस्टर मीट में कोई बड़ा ग्रुप नहीं आया और जो आए, उनमें से किसी ने 500 करोड़ निवेश की हामी नहीं भरी.