हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CU के शिलान्यास पर पूर्व मंत्री ने उठाए सवाल, कहा- चुनावी जुमला बनकर न रह जाए केंद्रीय विश्वविद्यालय - पूर्व परिवहन मंत्री

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला आये थे तब क्यों नहीं सीयू का शिलान्यास किया गया. कहीं ये भी चुनावी जुमला बनकर न रह जाये सीयू के भवन में छात्रों के पढ़ने का मौका.

जीएस बाली, पूर्व परिवहन मंत्री

By

Published : Feb 23, 2019, 12:02 AM IST

धर्मशाला: गुरुवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केंद्रीय विश्वविद्यालय का देहरा और धर्मशाला के जंद्रागल में शिलान्यास किया. वहीं कांग्रेस सरकार में परिवहन मंत्री रहे जीएस बाली ने सीयू के शिलान्यास पर सरकार को घेरा है.

जीएस बाली, पूर्व परिवहन मंत्री

बाली ने कहा कि सीयू के शिलान्यास पर खुशी भी है और गम भी है. एक दशक बाद सीयू के भवन में छात्रों को पढ़ने का मौका मिलेगा, लेकिन उन्हें डर है कि कहीं ये भी चुनावी जुमला बनकर न रह जाये क्योंकि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जल्द ही आचार संहिता लगने वाली है.

जीएस बाली, पूर्व परिवहन मंत्री

बाली ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला आये थे तब क्यों नहीं सीयू का शिलान्यास किया गया. उन्होंने कहा कि उस वक्त क्या त्रुटियां रही थी और अब बताए कि क्या त्रुटियां बची हैं. बाली ने कहा कि अभी तो टेंडर नहीं होगा और उसके बाद सरकार ही बदल जाएगी और नई सरकार की अपनी प्राथमिकताएंहोती हैं. बाली ने कहा कि साल 2014 में भाजपा की सरकार आ गई फिर क्यों चुनाव के समय में शिलान्यास किया जा रहा है.

बाली ने भाजपा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन को लेकर एक बार फिर कहा कि जिन लोगों को भाजपा पन्ना प्रमुख घोषित कर रही है, वे दरअसल इनके पार्ट टाइम नौकरी करने वाले कर्मचारी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details