धर्मशालाः लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे समीप आ रहे हैं, वैसे-वैसे सिसायत का पारा बढ़ता चला जा रहा है. भाजपा और कांग्रेस दोनों दल एक दूसरे को घेर रहे हैं और जमकर वार पलटवार हो रहा है. वहीं कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री रहे जीएस बाली ने भाजपा को घेरा है. बाली ने कहा कि भाजपा प्रदेश क सरकारी मशीनरी का प्रयोग कर रही है.
पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा कि भाजपा सरकारी मशीनरी का पूरा प्रयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार खुद सोचे कि सरकारी लोगों को आदमी इकट्ठा करने के लिए लगना चाहिए या नहीं लगना चाहिए. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा महिला सम्मेलनों में जिस तरह से महिलाओं को लेकर जा रहे हैं और उनको जो लालच दिए जा रहे हैं वो उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा मुद्दों से भटका रही है और मुद्दों पर बात नहीं कर रही है.