हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री बाली का भाजपा पर आरोप, चुनाव में सरकारी मशीनरी का पूरा प्रयोग कर रही भाजपा - कांगड़ा

पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा कि भाजपा सरकारी मशीनरी का पूरा प्रयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार खुद सोचे कि सरकारी लोगों को आदमी इकट्ठा करने के लिए लगना चाहिए या नहीं लगना चाहिए.

जीएस बाली

By

Published : Apr 12, 2019, 5:37 PM IST

धर्मशालाः लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे समीप आ रहे हैं, वैसे-वैसे सिसायत का पारा बढ़ता चला जा रहा है. भाजपा और कांग्रेस दोनों दल एक दूसरे को घेर रहे हैं और जमकर वार पलटवार हो रहा है. वहीं कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री रहे जीएस बाली ने भाजपा को घेरा है. बाली ने कहा कि भाजपा प्रदेश क सरकारी मशीनरी का प्रयोग कर रही है.

जीएस बाली

पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा कि भाजपा सरकारी मशीनरी का पूरा प्रयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार खुद सोचे कि सरकारी लोगों को आदमी इकट्ठा करने के लिए लगना चाहिए या नहीं लगना चाहिए. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा महिला सम्मेलनों में जिस तरह से महिलाओं को लेकर जा रहे हैं और उनको जो लालच दिए जा रहे हैं वो उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा मुद्दों से भटका रही है और मुद्दों पर बात नहीं कर रही है.

बाली ने कहा कि लोगों को आगाह कर रहे हैं कि इनसे बचे. उन्होंने कहा कि ऐसा न हो कि एक बार फिर से 2014 की तरह जो इन्होंने वादे किए थे और पूरे नहीं किए वैसे ही इस बार भी इन्हीं के मायाजाल में फंस जाए. उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में रोजगार के लिए कोई बात नहीं की गई है.

जीएस बाली

वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशी लेट उतारे हैं, लेकिन पार्टी ने काम शुरू कर दिया है और चुनाव प्रचार के लिए राष्ट्रीय नेता भी जल्द आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details