हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'भाजपा के संकल्प पत्र में ढूंढने पर भी कुछ नहीं मिल रहा, कांगड़ा सीट से जीतना BJP के लिए इंपॉसिबल' - मंत्री विपिन सिंह परमार

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि जब से भाजपा का संकल्प पत्र आया है तब से कांग्रेस के नेता अचेत अवस्था में चले गए हैं. वहीं पूर्व में मंत्री रहे जीएस बाली ने भाजपा के संकल्प पत्र पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता संकल्प पत्र पढ़ने के बाद इसलिए अचेत अवस्था में चले गए हैं, क्योंकि भाजपा के संकल्प पत्र को पढ़ने के बावजूद उसमें कुछ मिल नहीं रहा है.

पूर्व मंत्री जीएस बाली

By

Published : Apr 13, 2019, 12:54 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश में लोकसभा चुनाव 19 मई को होने हैं. सियासत की गर्मी इस वक्त ही सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है. प्रदेश की सियासत दो दलों से होकर गुजरती है, एक भाजपा तो दूसरा कांग्रेस. दोनों ही दलों ने लोकसभा चुनावों को लेकर अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है. दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे पर वार-पलटवार कर कर रहे हैं.

वीडियो

प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि जब से भाजपा का संकल्प पत्र आया है तब से कांग्रेस के नेता अचेत अवस्था में चले गए हैं. वहीं पूर्व में मंत्री रहे जीएस बाली ने भाजपा के संकल्प पत्र पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता संकल्प पत्र पढ़ने के बाद इसलिए अचेत अवस्था में चले गए हैं, क्योंकि भाजपा के संकल्प पत्र को पढ़ने के बावजूद उसमें कुछ मिल नहीं रहा है.

जीएस बाली ने कहा कि जो यह राष्ट्रभक्ति हमें सिखा रहे हैं, उनको बता दें कि कांग्रेस के नेता उनसे ज्यादा बड़े राष्ट्रभक्त हैं. भाजपा द्वारा कांगड़ा चंबा लोकसभा सीट में इस बार जीत का लक्ष्य दो लाख से अधिक रखने पर जीएस बाली ने एक शब्द में जवाब देते हुए कहा कि यह नहीं हो सकता है यह इंपॉसिबल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details