हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाली ने दी BJP को जीत की बधाई, कहा- समय-समय पर कांग्रेस याद दिलाती रहेगी जनता से किए वादे - ईटीवी भारत

बाली ने जहां भाजपा को बधाई दी तो वहीं साथ में ये भी लिखा है कि कांग्रेस पार्टी के रूप में भाजपा को समय समय पर याद दिलवाते रहेंगे कि लोगों के साथ उन्होंने क्या वादे किए हैं. बाली ने लिखा है कि अभी तक नोटबंदी और जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं आई है.

जीएस बाली पूर्व मंत्री

By

Published : May 27, 2019, 4:06 PM IST

धर्मशालाः लोकसभा चुनाव देश में संपन्न हो चुके हैं. एक बार फिर से देश मे भाजपा ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है. भाजपा की जीत पर इस वक्त हर नेता भाजपा को बधाई दे रहा है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार और पूर्व में मंत्री रह चुके जीएस बाली ने भी सोसल मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के चार नए सांसदों को बधाई दी है. बाली ने लिखा है कि17वीं लोकसभा के लिए भाजपा को देश की जनता ने जनमत दिया है.

जीएस बाली पूर्व मंत्री

बाली ने जहां भाजपा को बधाई दी तो वहीं साथ में ये भी लिखा है कि कांग्रेस पार्टी के रूप में भाजपा को समय समय पर याद दिलवाते रहेंगे कि लोगों के साथ उन्होंने क्या वादे किए हैं. बाली ने लिखा है कि अभी तक नोटबंदी और जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं आई है. 2 करोड़ नोकरियां अभी तक नहीं मिल पाई है. बाली ने लिखा है कि जनमत से जीत का मतलब यह नहीं है कि पिछले वादों और घोषणाओं को भुला दिया जाए.

पढ़ेंः दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर छीने जाएं अधिकार : बाबा रामदेव

बाली ने लिखा है कि प्रदेश की जनता भी जीते हुए सांसदों से एक-एक साल की जबाब देही ले. जब जनमत दिया है तो जवाब लेना भी जरूरी है. कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है.

बता दें कि जीएस बाली नगरोटा से विधयाक रह चुके हैं और कांग्रेस की सरकारों में मंत्री भी रह चुके हैं. जीएस बाली पिछले विधानसभा चुनावों में हार चुके हैं, वहीं इस बार हुए लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी नगरोटा में भाजपा के मुकाबले पीछे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details