धर्मशालाः लोकसभा चुनाव देश में संपन्न हो चुके हैं. एक बार फिर से देश मे भाजपा ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है. भाजपा की जीत पर इस वक्त हर नेता भाजपा को बधाई दे रहा है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार और पूर्व में मंत्री रह चुके जीएस बाली ने भी सोसल मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के चार नए सांसदों को बधाई दी है. बाली ने लिखा है कि17वीं लोकसभा के लिए भाजपा को देश की जनता ने जनमत दिया है.
बाली ने जहां भाजपा को बधाई दी तो वहीं साथ में ये भी लिखा है कि कांग्रेस पार्टी के रूप में भाजपा को समय समय पर याद दिलवाते रहेंगे कि लोगों के साथ उन्होंने क्या वादे किए हैं. बाली ने लिखा है कि अभी तक नोटबंदी और जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं आई है. 2 करोड़ नोकरियां अभी तक नहीं मिल पाई है. बाली ने लिखा है कि जनमत से जीत का मतलब यह नहीं है कि पिछले वादों और घोषणाओं को भुला दिया जाए.