धर्मशाला: पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना काल में सरकार की लापरवाही से कोरोना के मामले बढ़े हैं. आंकड़े और स्थिति सबके सामने है फिर भी मुख्यमंत्री कहते हैं कि ये कांग्रेस पार्टी का दुष्प्रचार है. बाली ने कहा कि जब रैलियां की जा रहीं थी. घूम-घूम कर प्रदेश में शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा था. बेवजह भीड़ एकत्रित की जा रही थी तब विपक्ष ने प्रदेश सरकार को आगाह किया था.
जयराम सरकार पर पूर्व मंत्री बाली का हमला, बोले- सरकार की लापरवाही से बढ़ा कोरोना - कांग्रेस का दुष्प्रचार
प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए जीएस बाली ने कहा कि कोरोना काल में सरकार की लापरवाही से कोरोना के मामले बढ़े हैं. आंकड़े और स्थिति सबके सामने है फिर भी मुख्यमंत्री कहते हैं कि ये कांग्रेस पार्टी का दुष्प्रचार है.
बाली ने कहा कि जब जागरूक रहने का समय था तब स्थिति कंट्रोल से बाहर हो गई. उन्होंने कहा कि आज जब राष्ट्रीय आंकड़े हिमाचल की स्थिति दर्शा रहे हैं तो मुख्यमंत्री कहते हैं ये कांग्रेस का दुष्प्रचार है. बाली ने कहा कि बिना सोचे समझे फैसले लिए जाते हैं.
पूर्व परिवहन मंत्री ने कहा कि कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से असमर्थ रही है. अब सरकार आम जनता और विपक्ष पर अपनी लापरवाही का ठीकरा फोड़ रही है. प्रदेश के ऊपरी और ठंडे इलाकों में स्थिति और भी खराब है.