धर्मशालाः पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में महिला कॉन्स्टेबल की भर्ती शुरू हो गई है. पहले ही दिन महिला अभ्यर्थियों में भर्ती को लेकर खासा उत्साह देखा गया. तीन दिन तक चलने वाली महिला कॉन्स्टेबल भर्ती में 5 हजार से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगी.
धर्मशाला में महिला कॉन्स्टेबल की भर्ती शुरू, 52 पदों के लिए मैदान में हैं 5 हजार अभ्यर्थी - पुलिस ग्राउंड में महिला कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया
52 पदों के लिए 5 हजार लड़कियों ने पुलिस भर्ती का फॉर्म भरा है. वहींं, भर्ती के पहले दिन भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने पहुंची महिला अभ्यर्थियों ने दौड़, ऊंची व लंबी कूद में भाग लेकर खूब पसीना बहाया. आगामी दो दिनों तक पुलिस ग्राउंड में महिला कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी.
Ground test of women constables started in Dharamshala
वहीं, एसएसपी का कार्यभार देख रहे डीआईजी संतोष पटियाल ने बताया कि धर्मशाला में महिला कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो कि तीन दिन तक चलेगी. तीन दिन के दौरान 5 हजार से अधिक महिला अभ्यर्थी पुलिस भर्ती में भाग लेंगी. महिला अभ्यर्थियों में पुलिस भर्ती को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है.