धर्मशाला: नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का प्रचार अभियान तेज हो गया है. 7 अप्रैल को नगर निगम के चुनाव होने हैं. ईटीवी भारत की टीम ने धर्मशाला के वार्ड नंबर 10 के लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को जाना.
वार्ड में मुख्य रूप से पानी की समस्या गंभीर
वार्ड नंबर 10 की निवासी सुनीता शर्मा ने कहा कि यहां मुख्य रूप से पानी की बड़ी समस्या है. इस वार्ड में तीसरे दिन पानी की आपूर्ति की जाती है. सफाई व्यवस्था भी चरमराई हुई है. नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा हर तीसरे दिन इस वार्ड में सफाई की जाती है. वार्ड में अंडरग्राउंड डस्टबीन तो लगाए दिए गए हैं, लेकिन उनकी नियमित रूप से सफाई नहीं की जा रही है.
स्ट्रीट लाइट, सीवरेज की समस्या
स्थानीय निवासी हरीश सिंह ने कहा उनके वार्ड में स्ट्रीट लाइट, सीवरेज व पीने के पानी की समस्या है. सफाई कर्मचारी भी उनके वार्ड में हफ्ते बाद चक्कर लगाते हैं. वार्ड में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि वह एक पढ़े-लिखे उम्मीदवार को अपना मतदान करेंगे ताकि वह वार्ड की समस्याओं को प्रमुखता के आधार पर निपटा सकें.
विकास कार्यों में गुणवत्ता का नहीं रखा गया ध्यान
वहीं, अश्वनी गुलेरिया ने कहा कि पानी, बिजली, सफाई व सीवरेज की समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. पानी की तंगी के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है, क्योंकि इस वार्ड में पानी दो-तीन दिन बाद मिल रहा है. वार्ड में थोड़ा बहुत तो विकास कार्य किया गया है, गुणवत्ता का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया है.
पढ़ें:अपनी ही सरकार पर निकला MLA अनिल का गुबार, सीएम साहब! काम किया होता तो गलियों की खाक न छानते आपके मंत्री